Agra Video: भाजपा मंडल अध्यक्ष पद के लिए आवेदन प्रक्रिया के दौरान दावेदारों के बीच जमकर मारपीट हो गई. मामला थाना एत्माउदौला क्षेत्र के नुनिहाई का है, जहां दो पक्षों ने एक-दूसरे पर टिप्पणी के बाद हाथापाई शुरू कर दी. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस पूरी घटना का CCTV वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे पार्टी की छवि को झटका लगा है. मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर देकर एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं. घटना ने पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता के बीच हलचल मचा दी है. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मामले की जानकारी ली है और जल्द ही जांच शुरू होने की संभावना है. पार्टी के अंदरूनी विवाद अब खुलकर सामने आने लगे हैं, जिससे अनुशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं.