Unnao News: उन्नाव में पुलिस की कार्यशैली से आहत होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में दलित युवक ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया. देखते ही देखते युवक बुरी तरह से झुलस गया. बुरी तरह झुलसे युवक ने अपर पुलिस अधीक्षक को देखा और गुहार लगाई.. एसपी साहब रुकिए रुक जाइए साहब, सीओ साहब इंस्पेक्टर साहब... क्या रिश्वत इंसान की जान से ज्यादा कीमती है? हम मर जाएंगे 90% जल चुके हैं. सीओ सब ने तीन लाख लेकर अनीस और इन सबके नाम निकाल दिए हैं. हम नदी के किनारे गए थे हम अब जिंदा नहीं बचेंगे.