Sonbhadra Crocodile Video: सोनभद्र के म्योरपुर के गड़िया ग्राम पंचायत की सड़कों पर मगरमच्छ घूमते नजर आए. कुंभी बांध में रविवार को तीन मगरमच्छों की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने वन विभाग से मगरमच्छ को पकड़ने की अपील की है. बताया गया कि रिहंद जलाशय में इस साल हुई जमकर बारिश की वजह से पानी बढ़ गया है. ऐसे में मगरमच्छ सड़कों पर बाहर टहल रहे हैं.