Sonbhadra Video: सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र के सुभाष चौराहे पर एक मार्मिक घटना सामने आई. एक कार चालक ने गाय के बछड़े को रौंद दिया, जिससे बछड़ा गाड़ी के नीचे फंस गया. हादसे के बाद कार में सवार पति-पत्नी ने गाड़ी भगाने की कोशिश की, लेकिन तभी गायों के झुंड ने गाड़ी को घेर लिया. गायों ने तब तक गाड़ी को जाने नहीं दिया, जब तक बछड़े को बाहर नहीं निकाला गया. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने गाड़ी को उठाकर बछड़े को बाहर निकाला. घायल बछड़े को देख गायों ने रास्ता खोला. घायल बछड़े का इलाज जारी है.