Watch Video: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां के कोतवाली क्षेत्र में संभल-मुरादाबाद मार्ग पर एक भीड़ष सड़क दुर्घटना हुई. असमोली बाईपास को मुड़ रही बोलेरो ने एक बाइक को टक्कर मारी, इतना ही नहीं हादसे के बाद बोलेरो में ही बाइक जाकर फंस गई. दो किलोमीटर तक चालक उसे लेकर घसीटता ही रहा और आखिर में फरार हो गया.