Azadi Ka Amrit Mahotsav: स्वतंत्रता सेनानी 'तांत्या भील' जिन्हें 'इंडियन रॉबिन हुड' भी कहा जाता है उनका जन्म वर्ष 1842 में मध्य प्रदेश में हुआ था. टंट्या को तीरंदाजी में महारत हासिल थी. गरीब लड़कियों की शादी करवा वो सभी के 'तांत्या मामा' बन गए. सेवा और परोपकार की भावना ने उन्हें 'जननायक' बनाया. 1857 के क्रांति के बाद के आंदोलन के दौरान, तांत्या ने ब्रिटिश सरकार को चुनौती दी थी. इस क्रन्तिकारी की कहानी को विस्तार से जानने के लिए देखिये वीडियो....