सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की नई स्कीम अग्निपथ, घोषणा के साथ ही युवाओं के विरोध का सामना कर रही है. दिल्ली से लेकर दरभंगा तक सड़कों पर युवाओं का आक्रोश दिख रहा है. कई जगह तो गुस्साए युवाओं ने वाहनों में तोड़फोड़ और आग लगाकर अपने गुस्से को दर्शाया. बुलंदशहर में प्रदर्शनकारी छात्रों ने पुराना जीटी रोड जाम कर दिया, और सरकार के विरोध में नारे लगाए. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारी छात्रों ने सीओ और इंस्पेक्टर से भी धक्का मुक्की की. यहां भूड़ चौराहे पर युवाओं ने जब जाम लगाने की कोशिश की तो पुलिस ने बलपूर्वक युवाओं को वहां से खदेड़ दिया. फिरोजाबाद में भी छात्र बड़ी संख्या में सरकार की अग्निपथ भर्ती स्कीम के खिलाफ सड़कों पर दिखाई दिए. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ सख्त से पेश आते हुए उन्हें खदेड़ दिया और 4 चार युवाओं को हिरासत मे भी ले लिया. बरेली में युवा रेलवे स्टेशन पर जाकर प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे थे तो पुलिस से तीखी झड़प हो गई.