Azamgarh Video: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा गांव में एक शिकायत की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर युवकों ने हमला कर दिया. पुलिसकर्मियों को घर में बंधक बनाकर पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. घटना के बाद से पुलिस और प्रशासन की ओर से क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.