22 October History: देश दुनिया में हर दिन, हर वक्त कुछ ना कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं इतिहास के पन्नों में अपनी विशेष महत्व की वजह से दर्ज हो जाती हैं. इस वीडियो में आइए आपको दिखाते हैं और बताते हैं ऐसे ही कुछ घटनाओं के बारे में जो इतिहास के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण हैं. 1873 : धार्मिक नेता स्वामी रामतीर्थ का जन्म हुआ. 1893 : पंजाब के महाराज रणजीत सिंह के सबसे छोटे पुत्र दलीप सिंह का निधन हुआ. 1878 : सेलफोर्ट में पहली बार रगबी मैच ब्राउटन और स्वींटन के बीच खेला गया. 1883 : न्यूयार्क में ओपेरा हाउस का उद्घाटन हुआ. 1900 : भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ का जन्म हुआ. 1933 : सरदार पटेल के बड़े भाई एवं प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानी विट्ठलभाई पटेल का निधन हुआ. 1937 : प्रसिद्ध हिन्दी और उर्दू फ़िल्म अभिनेता कादर खान का जन्म हुआ था. 1962 : भारत की सबसे बड़ी बहूद्देशीय नदी-घाटी परियोजना भाखड़ा नांगल राष्ट्र को समर्पित की गई थी. 1964 : फ्रांसीसी दार्शनिक और लेखक ज्याँ पाल सार्त्र ने नोबेल पुरस्कार ठुकराया दिया था. 2008 : श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से चन्द्रयान-1 का सफल प्रक्षेपण किया गया. 2016 : भारत ने कबड्डी विश्व कप जीता.