Who is Varanasi DM S Rajalingam: IAS एस.राजलिंगम की गिनती तेजतर्रार अफसरों में होती है. वह अभी वाराणसी के जिलाधिकारी हैं, उनकी गिनती तेजतर्रार अफसरों में होती है. चलिए आइए जानते हैं IAS एस.राजलिंगम कौन हैं.
Trending Photos
IAS S Rajalingam Success Story: उत्तर प्रदेश के 95 आईएएस अफसरों को नए साल से पहले प्रमोशन का तोहफा मिला है. इसमें 38 आईएएस को जिलाधिकारी एवं विशेष सचिव स्तर से सचिव स्तर में प्रमोशन मिला है. इसमें वाराणसी के जिलाधिकारी एस.राजलिंगम का नाम भी शामिल है.नियुक्ति विभाग ने इनके प्रमोशन का आदेश जारी किया है. IAS एस.राजलिंगम की गिनती तेजतर्रार अफसरों में होती है. चलिए आइए जानते हैं IAS एस.राजलिंगम कौन हैं.
कौन हैं IAS एस.राजलिंगम?
IAS एस.राजलिंगम 2009 बैच के आईएएस अफसर हैं. राजलिंगम मूल रूप से तमिलनाडु के तिरुवली के रहने वाले हैं. बेहद सामान्य परिवार से हाने वाले राजलिंगम के आईएएस अधिकारी बनने की कहानी बेहद दिलचस्प है. उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई मद्रास बोर्ड से हुई. इसके बाद उन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की. इंजीनियरिंग करन के दौरान ही उन्होंने UPSC की तैयारी करना शुरू कर दी. 2008 में उनको इसमें सफलता मिली. ऑल इंडिया उनकी 221वीं रैंक आई और उनको IAS के लिए चुना गया.
यूपी कैडर से शुरुआत
एस.राजलिंगम को ट्रेनिंग के बाद यूपी कैडर मिला. 31 अगस्त 2009 को उनकी नियुक्ति हुई. 2011 में आईएएस के रूप में कंफर्मेशन मिला. ट्रेनिंग के दौरान वह बांदा में रहे. यहीं उनको बतौर जाइंट मजिस्ट्रेन नियुक्ति मिली. 2011 में वह देवरिया के मुख्य विकास अधिकारी बने. बतौर जिलाधिकारी उनकी औरैया में 2012 में नियुक्ति हुई. इसके अलावा सुल्तानपुर, अयोध्या, सोनभद्र, कुशीनगर समेत कई जिलों के जिलाधिकारी रह चुके हैं. कई मंत्रालयों में सचिव भी रहे.
वाराणसी के बने डीएम
एस राजलिंगम को 2022 में वाराणसी का जिलाधिकारी बनाया गया था. इससे पहले उनकी पोस्टिंग बतौर जिलाधिकारी कुशीनगर में थी. उनकी लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में नामांकन किया था. पीएम मोदी ने अपना नामांकन वाराणसी के जिलाधिकारी एस राजलिंगम को सौंपा था.
यह भी पढ़ें - UP IAS Promotion list: लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार समेत 18 आईएएस अफसरों को मिला प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ें - मथुरा से झांसी तक, यूपी में 50 पुलिस अफसरों को मिलेगा प्रमोशन का न्यू ईयर गिफ्ट