Yogi Sarkar UP report card : योगी सरकार 2.0 का पहला साल पूरा हो गया. इस तरह सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने कार्यकाल का छह साल पूरा कर लिया है. आइए जानते हैं कौन सी योजनाएं योगी सरकार के एजेंडे में रहीं.
Trending Photos
Yogi Sarkar UP report card 2023 : योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने कार्यकाल के 6 साल पूरे कर लिए हैं. 2200 दिनों में सरकार ने विकास के मोर्चे पर कई कीर्तिमान रचे हैं. संकल्प पत्र के 130 वादों में 110 को बजट में जगह दी गई. गन्ना किसानों का 2 लाख 2 हजार करोड़ रुपए गन्ना मूल्य भुगतान किया गया. इस दौरान ग्लोबल इंवेस्टर समिट का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 34 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले हैं.
युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रदेश भर में लोन मेलों का आयोजन किया गया. बंदियों के जीवन में बदलाव लाने के लिए यूपी सरकार का नया जेल मैनुअल आया है. पिछले छह साल में प्रदेश में 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है. गैंगस्टर एक्ट में 90 अरब 22 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्तियां जब्त की गईं. धार्मिक स्थलों से 86,785 लाउडस्पीकर हटाए गए. 68 हजार से अधिक लाउडस्पीकरों की ध्वनि कम की गई.
कुछ और उपलब्धियां
1.प्रदेश के 7 जिलों में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू की गई.
2. देवबंद, बहराइच, अलीगढ़, कानपुर सहित अन्य जनपदों में एटीएस की नई फील्ड यूनिट गठित की गई.
3. पीएम किसान सम्मान निधि से 2.60 करोड़ किसानों को 52190 करोड़ रुपये हस्तांतरित हुआ.
4. बाढ़ से बचाव के लिए 266 परियोजनाएं पूर्ण.
5. 36 सिंचाई परियोडजनाएं पूरी हुईं. 23.04 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचन क्षमता सृजित.
6. जिला सहकारी बैंकों के माध्यम से 8091 करोड़ का फसली ऋण वितरित.
7. 13 सहकारी बैंकों की नई शखाएं खोली गई.
8. निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए 6484 गोआश्रय स्थलों की स्थापना और 1073695 गोवंश संरक्षित.
9. सभी जनपदों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना लागू.
10.निराश्रित महिला, वृद्धावस्था और दिव्यांगजन पेंशन के अंतर्गत 98.28 लाख लाभार्थियों को पेंशन दिया गया.
11.मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 2,25,689 जोड़ों का विवाह, अनुदान राशि 35 हजार से बढ़ाकर 51 हजार हुई.
12. पूर्वदशम अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति योजना में 55 लाख से ज्यादा छात्रों छात्रवृत्ति हस्तांतरित.
13.दशमोत्तर अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति योजना में 58 लाख से ज्यादा छात्रों छात्रवृत्ति हस्तांतरित.
14.पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना में पिछड़े वर्ग के 38 लाख से ज्यादा छात्रों छात्रवृत्ति हस्तांतरित.
15.11 लाख से अधिक दिव्यांगजनों को दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान.
16. 15 करोड़ गरीबों को 7741 करोड़ के व्यय भार से 35 किग्रा खाद्यान्न का निशुल्क वितरण.
17.प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 1.75 करोड़ से अधिक परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन.
यह भी पढ़ें: Yogi Sarkar report card : माफिया-अपराधियों के 9 हजार करोड़ जब्त, छह साल के योगी राज में यूं गरजा बाबा का बुलडोजर
18. 345 लाख मीट्रिक टन धान क्रय कर 63,512 करोड़ का भुगतान.
19. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में 14.86 लाख, निराश्रित महिला पेंशन योजना में 32.62 लाख पात्र लाभांवित.
20. राज्य आजीविका मिशन के अंतर्गत 72.69 लाख से अधिक ग्रामीण महिलाओं को 693663 स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा गया.
21. 341 किमी लंब पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, 296 किमी लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे संचालित.
22. विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में 173386 लोगों का प्रशिक्षण.
23. 83 हजार ओडीओपी कारीगरों को प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरित.
यह भी पढ़ें: 2 साल में करा दीं सवा दो लाख शादियां, योगी सरकार को रिपोर्ट कार्ड में महिलाओं ने दिए कितने नंबर
24. 1.90 लाख हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं छोटे उद्यमियों को 16 हजार करोड़ का ऋण वितरित.
25. 1,21,324 मजरों का विद्युतीकरण, एक करोड़ 58 लाख घरों का विद्युत संयोजन.
26. निजी नलकूप कनेक्शन देने में डार्क जोन में लगे प्रतिबंद को हटाने से एक लाख किसान लाभान्वित.
27. निजी नलकूप के बिजली बिलों में 100 प्रतिशत की छूट.
28. सौर ऊर्जा नीति-2022 के तहत 5 वर्षों में 22000 मेगावाट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य.
29.गोरखपुर में कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट की स्थापना.
30. ग्रेटर नोएडा में उत्तर भारत का पहला हाइपर स्केल डाटा सेंटर प्रारंभ.
31. उत्तर प्रदेश 5 अंतरराष्ट्रीय और 16 घरेलू हवाई अड्डों के साथ 21 एयरपोर्ट वाला राज्य बनने की ओर अग्रसर.
32. प्रदेश के एयरपोर्ट्स से 80 गंतव्यों के लिए वायु सेवा की सुविधा उपलब्ध.
33. पीएम आवास योजना ( शहरी) में 17 लाख 62 हजार आवासों का निर्माण.
34. PM स्वनिधि योजना में रेहड़ी/पटरी लगाने वाले 10,33,132 स्ट्रीट वेंडर्स को 1190 करोड़ का ऋण.
35.नोएडा, गाजियबाद, लखनऊ, कानपुर व आगरा में मेट्रो रेल सेवा प्रारंभ.
36. हर ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय में अमृत वन की स्थापना.
37.150 नई बीएस-6 बसे बेड़े में शामिल, 84 बस स्टेशनों का सौंदर्यीकरण.
38. पीएम आवास योजना(ग्रामीण और शहरी)में 52.50 लाख आवासों का निर्माण स्वीकृति.
Watch: राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी रद्द, मोदी सरनेम केस में सजा के बाद स्पीकर का फैसला