डॉक्टर के पर्चे पर लिखे होते हैं कई अजीब शब्द आम लोगों को समझ नहीं आते, आइए जानें उनके मतलब
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1231410

डॉक्टर के पर्चे पर लिखे होते हैं कई अजीब शब्द आम लोगों को समझ नहीं आते, आइए जानें उनके मतलब

Drug Prescription: डॉक्टर दवाओं की पर्ची में कुछ कोड वर्ड का इस्तेमाल करते है, जिसका मतलब सभी को नहीं पता होता है.

डॉक्टर के पर्चे पर लिखे होते हैं कई अजीब शब्द आम लोगों को समझ नहीं आते, आइए जानें उनके मतलब

Drug Prescription: बीमार होने पर हर कोई डॉक्टर के पास जाता है, जिसके बाद डॉक्टर उसकी बीमारी को देखकर उसे दवा का पर्चा देता है. अब ये बात तो सभी को पता है. उस पर्चे को लेकर आए दिन कई जोक्स और मीम भी वायरल होते रहते हैं, जो कि सही भी है, क्योंकि पर्चे की राइटिंग पढ़ पाना किसी के लिए भी आसान नहीं है. पर क्या आप जानते हैं कि उस दवा के पर्चे पर और भी कई बातें लिखी होती जिनका मतलब शायद ही आपको पता हो. आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसी ही जानकारी लेकर आए हैं.  

खोजो तो जानें: गार्डेन में कहीं तो छुपी है शातिर बिल्ली, क्या आप 20 सेकंड में ढूंढ पाएंगे?

डॉक्टर की पर्चे पर लिखे  Rx का मतलब
Rx लैटिन भाषा का एक चिन्ह है, जिसका अंग्रेजी में मतलब Take होता है, डॉक्टर दवा के पर्चे की शुरुआत में उसके बाएं ओर Rx लिखते हैं, जिसका सीधा सा मतलब होता है 'लेना'. डॉक्टर आपको वो दवाएं लेने के लिए कहता है. डॉक्टर जब पर्चे पर Rx लिखते हैं, तो वह और ज्यादा सावधानी बरतने के लिए कहते हैं.

जॉब इंटरव्यू पर जाने से पहले लड़कियां रखें इन बातों का ध्यान, समझें नौकरी मिलनी पक्की!

ये है मान्यता
चिकित्सा के क्षेत्र में मिस्त्र का बहुत बड़ा योगदान माना जाता है. दअरअसल मिस्त्र के एक देवता होरस हैं, जिनकी आंख Rx की तरह है. उनकी इस आंख को अच्छे स्वास्थ्य का प्रतीक माना जाता है. इसलिए डॉक्टर पर्चे पर Rx लिखते हैं.  लेकिन कई डाक्टरों को भी इस बारे में नहीं पता होगा. 

डॉक्टर की पर्चे पर लिखे और शब्दों के मतलब

qD- प्रतिदिन
qOD- हर एक दिन छोड़कर
qH- हर घंटे
SOS- जरूरत पड़ने पर
AC- खाने से पहले
PC- खाने के बाद
BID- दिन में दो बार
TID- दिन में तीन बार
QID- दिन में चार बार
OD- दिन में एक बार
BT- सोते समय
BBF- नाश्ते से पहले
BD- रात को भोजन से पहले
Tw- हफ्ते में दो बार
QAM- हर सुबह
QP- हर रात
Q4H- हर चार घंटों में
HS- सोते समय
PRN- जरूरत के मुताबिक

Watch live TV

Trending news