UKSSSC Paper Leak Case : उत्तराखंड भर्ती परीक्षा लीक मामले में पेपर कंपनी का मालिक गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1321827

UKSSSC Paper Leak Case : उत्तराखंड भर्ती परीक्षा लीक मामले में पेपर कंपनी का मालिक गिरफ्तार

UKSSC Paper Leak 2022 : उत्तराखंड भर्ती परीक्षा लीक के घोटाले में आरईएमएस कंपनी के मालिक को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है

UKSSSC Paper Leak Case : उत्तराखंड भर्ती परीक्षा लीक मामले में पेपर कंपनी का मालिक गिरफ्तार

देहरादून :  उत्तराखंड एसटीएफ की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई सामने आई है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक के मामले में पेपर बनाने वाली कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरआईएमएस कंपनी के मालिक राजेश चौहान को गिरफ्तार किया जा चुका है.अब तक एसटीएफ ने मामले में 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. केंद्र ने पेपर बनाने वाली कंपनी के मालिक को साक्ष्यों के आधार पर एसटीएफ ने गिरफ्तारी किया है. 

स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने UKSSSC पेपर लीक केस में 25 आरोपियों को गिरफ्तारी और पूछताछ के आधार पर अन्य लोगों के नामों का खुलासा हुआ है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एग्जाम पेपर लीक केस की CBI जांच के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि इसको लेकर सारे विकल्प खुले हैं.  UKSSSC पेपर लीक केस में आरएमएस कंपनी के मालिक राजेश चौहान को STF उत्तराखंड ने पेपर लीक करने और केंद्रपाल व अन्य के माध्यम से सौदा करने के साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. 

स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस में जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है. स्नातक भर्ती परीक्षा पेपर लीक केस में गिरफ्तार हाकम सिंह रावत से कई घंटों की पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं. उसी सुराग के आधार पर केंद्रपाल से भी पूछताछ की गई. जांच और छापेमारी में मिले दस्तावेज और साक्ष्यों के आधार पर धामपुर बिजनौर को नकल का मुख्य केंद्र बनाया गया था. नकल केंद्र धामपुर में एक मकान में था, जहां आरोपी को ले जाकर भी सबूतों को पुख्ता किया गया.

 

 

Trending news