सीतापुर: सीसीटीवी का ऐसा खौफ कि कैमरे में ही नजर गड़ाए रहा चोर, पुलिस कर रही तलाश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1292117

सीतापुर: सीसीटीवी का ऐसा खौफ कि कैमरे में ही नजर गड़ाए रहा चोर, पुलिस कर रही तलाश

सीतापुर:  सीसीटीवी कैमरे के कई फायदे हैं. चोरों को सीसीटीवी से कितना डर लगता है, इसका एक दिलचस्प वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चोरी करने गये दो चोर सीसीटीवी कैमरे की ओर बार-बार गौर से देख रहे हैं. चोरी की वारदात को तो उन्होंने अंजाम दिया लेकिन उनकी तस्वीर कैमरे में साफ कैद हो गई है. अब पुलिस कब तक आरोपियों को हिरासत में ले पाती है, यह देखना होगा.

सीतापुर: सीसीटीवी का ऐसा खौफ कि कैमरे में ही नजर गड़ाए रहा चोर, पुलिस कर रही तलाश

राजकुमार दीक्षित/सीतापुर: यूपी के सीतापुर में शातिर चोर अब पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. चोरी की बढ़ती वारदातों को देखकर लग रहा है पुलिस भी नतमस्तक नजर आ रही है. ऐसे ही चोरी की वारदात सीटीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें शातिर चोर एक मकान का ताला तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. शातिर चोर ने एक क्लीनिक सहित दो मकानों को निशाना बनाते हुए हजारों रुपये की नगरी सहित अन्य सामान चोरी कर भाग गए. लगता चोरों की सकता को लेकर ग्रामीणों में सुरक्षा की भावना दिन पर दिन घर करती जा रही है. वहीं शातिर चोरों पर शिकंजा कसने के बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठी है. 

fallback

क्लीनिक में की वारदात
सदरपुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव के बाहर बनी क्लीनिक को शातिर चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने बंद क्लीनिक का ताला तोड़ने का प्रयास किया, उनकी ये करतूत सीसीटीवी में साफ दिख रही है. शातिर चोर पहले तो क्लीनिक के अंदर झांक रहे हैं, उसके बाद एक लोहे की रॉड से ताला तोड़ने का प्रयास करते हैं लेकिन ताला टूटता नहीं है. इतना नहीं शातिर चोर आसपास कैमरों को भी देख रहे थे. उन्हें इस बात की आशंका थी कि कहीं ऐसा तो नहीं उनकी  हरकत किसी सीसीटीवी में कैद हो जाए. 

यह भी पढ़ें: रायबरेली पुलिस को माठा, देसी घी और अचार चुराने वाले बदमाशों की तलाश, जानें क्या है पूरा मामला

कई दुकानों को बनाया निशाना
हालांकि उनकी ये करतूत कैमरे में कैद हो गई. चोरी की वारदात में असफल होने के बाद शातिर चोरों ने आलोक वर्मा की पेस्टिसाइड की दुकान सहित एक अन्य दुकान से हजारों की नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर कर भाग गए. घटना को लेकर पीड़ित दुकानदारों ने थाने पर तहरीर दी है. पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुट गई है.

Trending news