UP NEWS: कहीं आप भी काली मिर्च की जगह 'जहर' का तो नहीं कर रहे सेवन, जानें क्यों?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1304977

UP NEWS: कहीं आप भी काली मिर्च की जगह 'जहर' का तो नहीं कर रहे सेवन, जानें क्यों?

Nakali Kali Mirch News: मंगलवार को शाहजहांपुर पुलिस ने नकली काली मिर्च बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पकड़ा गया गिरोह खराब हरी मटर से निकली काली मिर्च तैयार कर रहा था. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. तैयार की गई नकली काली मिर्च की सप्लाई यूपी और दिल्ली में बड़े पैमाने पर की जा रही थी.

UP NEWS: कहीं आप भी काली मिर्च की जगह 'जहर' का तो नहीं कर रहे सेवन, जानें क्यों?

शिव कुमार/शाहजहांपुर: अगर आप भी काली मिर्च का खाने में करते हैं सेवन तो हो जाए सावधान. क्योंकि उत्तर प्रदेश और दिल्ली में बड़े पैमाने पर नकली काली मिर्च की सप्लाई की जा रही थी. नकली काली मिर्च का गोरखधंधा यूपी के शाहजहांपुर में फल फूल रहा था.हैरानी करने वाली बात यह है कि मटर में सिंथेटिक कलर का जहर मिलाकर तैयार किया जा रहा था. 

बेंगलुरु से सीख कर आया था नकली काली मिर्च का धंधा 
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मदनापुर थाना क्षेत्र के बरुआ पट्टी गांव के बाहर बंद पड़े मकान में कुछ लोग नकली काली मिर्च तैयार कर रहे हैं. मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने जब मौके पर छापेमारी की तो पुलिस को 8 कुंटल 44 किलो नकली काली मिर्च बरामद हुई. इसके अलावा 25 कुंतल हरी मटर के साथ ही सिंथेटिक केमिकल भी बरामद हुआ है. पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया नंद गुप्ता हरी मटर से निकली काली मिर्च बनाने का धंधा बेंगलुरु से सीख कर आया था. जिसके बाद उसने यह गोरखधंधा शाहजहांपुर में शुरू कर दिया था.

Coronavirus cases in Lucknow: लखनऊ में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, मिले 157 नए मरीज 

सस्ते दामों पर कानपुर से खरीदते थे मटर 
पुलिस ने उसके तीन साथी अनिल, सोनपाल और हरीनाथ को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोग सस्ते दामों पर कानपुर से खराब हरी मटर खरीद कर लाते थे. इसके बाद उसे उबाल कर सुखा लेते थे। गिरफ्तार किया गया गिरोह मटर को सुखाने के बाद उसमें काला सिंथेटिक मिलाकर उसे काली मिर्च की शक्ल दे देते थे. गिरोह ने पूछताछ में बताया की तैयार की गई नकली काली मिर्च की सप्लाई बड़े पैमाने पर दिल्ली में की जाती थी. इसके अलावा यूपी के दूसरे शहरों में भी नकली काली मिर्च की सप्लाई की जा रही थी. फिलहाल पुलिस ने  8 सौ 50 कुंतल का नकली काली मिर्च के साथ 25 कुंतल मटर बरामद की है. इसके अलावा सिंथेटिक कलर भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.

खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गाने पर देसी भाभी ने किचन में मटकाई जमकर कमर, वीडियो मचा रहा धमाल

 

 

Trending news