बुलंदशहर में तैनात आईपीएस अधिकारी अनुकृति शर्मा इन दिनों अपने काम से चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल जिले में एक विधवा बुजुर्ग महिला बिना बिजली के अपना जीवन झोपड़ी में व्यतीत कर रही थी.
Trending Photos
गौतम गौमत/ बुलंदशहर: बुलंदशहर में तैनात आईपीएस अधिकारी अनुकृति शर्मा इन दिनों अपने काम से चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल जिले में एक विधवा बुजुर्ग महिला बिना बिजली के अपना जीवन झोपड़ी में व्यतीत कर रही थी. यह बात संज्ञान में आने के बाद आईपीएस अफसर अनुकृति शर्मा ने विधवा महिला की झोपड़ी में बिजली कनेक्शन लगवाया. 70 साल की विधवा नूरजहां यह सब देख ऑप्स अनुकृति शर्मा को दुआ देते नहीं थक रही हैं. आपको बता दें कि अनुकृति शर्मा ने नूरजहां के घर बिजली कनेक्शन का भुगतान भी खुद ही किया है.
बिना बिजली के गुजार दिया आधा जीवन
नूरजहां ने बताया कि वह जब से इस घर में शादी करके आई है तब से उसके घर में बिजली का कनेक्शन नहीं है यूं तो काफी बीते समय पहले नूरजहां का पति का देहांत हो गया था वही नूरजहां ने बिना बिजली के घर से ही अपनी बेटी को हाथ पीले कर ससुराल भी भेज दिया लेकिन सबसे बड़ा अफसोस रहा कि आज तक नूरजहां बिना बिजली के ही जीवन यापन कर रही थी, जब नूरजहां की समस्या का पता एएसपी अनुकृति शर्मा को लगा तो बिना देर करे एएसपी अनुकृति शर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ तालमेल बिठाते हुए नूरजहां के घर में बिजली का कनेक्शन उपलब्ध कराते हुए उनके जीवन को उजाले से भर दिया.
Swades moment of my life Getting electricity connection to Noorjahan aunty's house literally felt lyk bringing light into her life. The smile on her face ws immensely satisfying.Thank u SHO Jitendra ji & the entire team 4 all da support #uppcares @Uppolice @bulandshahrpol pic.twitter.com/3crLAeh1xv
— Anukriti Sharma, IPS (@ipsanukriti14) June 26, 2023
पैसे की तंगी के कारण अंधेरे में गुजारा आधा जीवन
आईपीएस अनुकृति शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों बुलंदशहर के अगौता थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी में महिला सशक्तिकरण मिशन के तहत महिला और बच्चियों की चौपाल लगाई थी. चौपाल में बुजुर्ग विधवा महिला नूरजहां ने पैसे ना होने की वजह से झोपड़ी में बिजली कनेक्शन ना होने की बात कही थी. बुजुर्ग महिला ने झोपड़ी में बिजली कनेक्शन कराने की प्रार्थना आईपीएस अनुकृति शर्मा से की थी. बुजुर्ग विधवा महिला बिजली कनेक्शन ना होने की वजह से अंधेरे में रहने को मजबूर थी. अनुकृति शर्मा ने गांव खेड़ी में पहुंचकर बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर बुजुर्ग महिला की झोपड़ी में कनेक्शन करा कर झोपड़ी को रोशन किया. अंधेरे घर में रोशनी होते ही बेबस बुजुर्ग महिला के लबों पर मुस्कुराहट आ गयी.
Bulandshahr: विधवा के अंधेरे घर में उजाला लेकर आई महिला आईपीएस, वीडियो देख आपकी आंखों में भी आ जाएंगे आंसू