IND W vs AUS W Dream11: सेमीफाइनल में कप्तान हरमनप्रीत इन खिलाड़ियों को देंगी जगह? देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1582298

IND W vs AUS W Dream11: सेमीफाइनल में कप्तान हरमनप्रीत इन खिलाड़ियों को देंगी जगह? देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

IND W vs AUS W Dream11 भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले सेमीफाइनल में भिड़ेंगी. 6 बार की टी-20 वर्ल्डकप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा. यहां जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन. 

IND W vs AUS W Dream11: सेमीफाइनल में कप्तान हरमनप्रीत इन खिलाड़ियों को देंगी जगह? देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

IND W vs AUS W Dream11: महिला टी-20 वर्ल्डकप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का सामना 6 बार की टी-20 वर्ल्डचैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा. जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम कोई कसर नहीं छोड़ेगी. टीम इंडिया मैदान पर उन दमदार 11 खिलाड़ियों को जगह देना चाहेगी जो कंगारूओं के सामने चुनौती पेश करें. यहां जानिए इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में  उतर सकती हैं, साथ ही मैच को आप कब और कहां देख पाएंगे. 

IND W vs AUS W Playing XI - 23 फरवरी को आमने-सामने होंगी दोनों टीमें
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 23 फरवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर आमने-सामने होंगी, यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से खेला जाएगा.  अब तक के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच कुल 30 टी-20 मैच खेले गए हैं जिनमें से 22 ऑस्ट्रेलिया ने जबकि मजह 6 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं जबकि एक मैच टाई रहा. टी-20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया-भारत की भिड़ंत 5 बार हुई है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 3 जबकि भारत ने दो मैचों में जीत दर्ज की है. 

IND W vs AUS W Dream11 Fantasy Cricket Tips Womens world cup 2023 semifinal India vs Australia Pitch Report

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल को कहां देख पाएंगे? (IND W vs AUS W Semifinal-1 Telecast)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स और डीडी स्पोर्ट्स को देख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - IND W vs AUS W Head to Head: बेहद डरावना है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड, सेमीफाइनल से पहले बढ़ाएगा टेंशन!

 

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? (IND W vs AUS W Live Streaming)
आप मोबाइल या लैपटॉप पर भी भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच होने वाले मैच को देख सकते हैं, इसके लिए आपको डिज्नी+हॉटस्टार एप पर जाना होगा. 

यह भी पढ़ें - Womens T20 WC 2023: महिला टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मैच कब, कहां और किन टीमों के बीच होंगे, देखें पूरा शेड्यूल

 

IND W vs AUS W Semi final playing XI : 
भारतीय महिला टीम संभावित प्लेइंग इलेवन (Indian Womens Probable Playing XI):
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, देविका वैद्य/राधा यादव, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह. 

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम संभावित प्लेइंग इलेवन (Australia Womens Probable Playing XI) :
मेग लैनिंग (कप्तान), बेथ मूनी, एलिसा हीली (विकेटकीपर), एशले गार्डनर, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, अलाना किंग, जॉर्जिया वेयरहम, ग्रेस हैरिस, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन

 

IND W vs AUS W Teams:
India Team भारतीय महिला टीम : Harmanpreet Kaur (c), Smriti Mandhana, Shafali Verma, Yastika Bhatia, Richa Ghosh, Jemimah Rodrigues, Harleen Deol, Deepti Sharma, Devika Vaidya, Radha Yadav, Renuka Thakur, Anjali Sarvani, Pooja Vastrakar, Rajeshwari Gayakwad and Shikha Pandey.

Australia Team ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: Beth Mooney(w), Ellyse Perry, Meg Lanning(c), Ashleigh Gardner, Tahlia McGrath, Grace Harris, Georgia Wareham, Annabel Sutherland, Alana King, Megan Schutt, Darcie Brown, Alyssa Healy, Heather Graham, Jess Jonassen, Kim Garth

 

IND W vs AUS W Dream11 Fantasy Cricket Tips Womens world cup 2023 semifinal India vs Australia Pitch Report

Batters: Smriti Mandhana, Jemimah Rodrigues, Meg Lanning

All-rounders: Elysse Perry, Ashleigh Gardner, Deepti Sharma

Bowlers: Renuka Singh, Megan Schutt

Captain: Alyssa Healy

Vice-captain: Smriti Mandhana

यह भी पढ़ें - CCL 2023 upcoming schedule: लीग की टीम से लेकर मैच की डेट, टाइम और लाइव स्ट्रीमिंग तक, देखें सीसीएल का पूरा शेड्यूल

 

Trending news