IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 फरवरी से दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया पर भारतीय टीम भारी पड़ी है. देखें इस मैदान के आंकड़े क्या कहते हैं.
Trending Photos
IND vs AUS 2nd Test: नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देने के बाद कारवां दिल्ली पहुंच चुका हैं. चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले टेस्ट में मात खाने बाद कंगारू टीम पलटवार करने की कोशिश करेगी लेकिन इस मैदान के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह आसान रहने वाला नहीं है.
बीते 36 साल से नहीं हारा कोई टेस्ट
दिल्ली का यह मैदान टीम इंडिया को खूब रास आता है. भारतीय टीम बीते 36 साल से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कोई मैच नहीं हारी है. ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबलों की बात करें तो करीब 6 दशक बीतने के बाद भी मेहमान टीम के इस मैदान पर जीत का स्वाद नहीं चख सकी है. ऑस्ट्रेलिया ने साल 1959 में आखिरी बार इस मैदान पर भारत को हराया था.
1959 के बाद इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के साथ भारतीय टीम का 6 बार आमना सामना हुआ.जिसमें टीम इंडिया ने 3 मैचों में जीत दर्ज की जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे. ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच भारत जीत लेता है, तो फिर इस मैदान पर टीम इंडिया की जीत का रिकॉर्ड भी बरकरार रहेगा. साथ ही चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया उसे हरा नहीं पाएगा.
वहीं इस मैदान पर अब तक 36 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 मैच जबकि पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है. इस मैदान का सर्वाधिक स्कोर 644 रन है जो वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया के खिलाफ बनाया था.
दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड क्या है? (IND vs AUS, 2nd Test, India Team Squad)
रोहित शर्मा (कप्तान),केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, कुलदीप यादव, ईशान किशन.
दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का स्क्वॉड क्या है? (IND vs AUS, 2nd Test, Australia Team Squad)
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, टॉड मर्फी, नाथन लॉयन, स्कॉट बोलैंड, कैमरन ग्रीन, जॉश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल स्टार्क, एश्टन एगर, मैथ्यू कुह्नमैन, लांस मॉरिस