मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. इसके चलते पहाड़ोंं पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है.
Trending Photos
Cold Wave Alert in Up, Uttar pradesh weathwer updates: यूपी में पश्चिमी हवाओं ने कड़ाके की ठंड के साथ दिन के समय गलन का अहसास करवाना शुरू कर दिया है. बर्फीली हवाओं में बढ़त के साथ मौसम एक बार फिर बदला है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. इसके चलते पहाड़ों पर भारी बर्फबारी की आशंका है. ऐसे में कुछ मैदानी इलाकों में भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 2 जनवरी तक प्रदेश के 31 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है.
2 जनवरी से दिखेगा बदलाव
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पश्चिमी हवाओं के चलते प्रदेशभर में ठंड बढ़ रही है. आगामी 3 दिनों तक तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे. उसके बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के राज्यस्तरीय पूर्वानुमान के अनुसार, 2 जनवरी तक प्रदेश के 31 जिलों में घने कोहरे के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
साफ रहा मौसम
इससे पहले गुरुवार को यूपी में लखनऊ समेत कई जिलों में 6 से 8 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, अधिकतम तामपान 17 से 20 डिग्री सेल्सिय के बीच दर्ज किया गया. गुरुवार को यूपी के ज्यादातर इलाकों में कोहरे नहीं देखा गया. साथ ही सुबह से ही धूप खिली. वहीं, आज यानी शुक्रवार को भी कई जिलों में मौसम साफ रहा, लेकिन बर्फीली हवाओं ने गलन का अहसास कराया.
अयोध्या सबसे ठंडा शहर रहा
गुरुवार को अयोध्या और मुजफ्फरनगर प्रदेश के सबसे ठंडा शहर रहा. यहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. वहीं, शाहजहांपुर और बरेली में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा. सुल्तानपुर में 5.5 डिग्री और कानपुर में 5.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 20 डिग्री के आसपास रहा.
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) December 29, 2022
इन जिलों में अलर्ट जारी
देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.
WATCH: आज ही के दिन ब्रिटेन के जान वाकर ने माचिस का आविष्कार किया था, जानें आज का इतिहास