बरेली जेल में हुई थी उमेश पाल मर्डर की प्लानिंग,आरोपियों ने अतीक-अशरफ पर दागीं थीं 28 गोलियां
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1665456

बरेली जेल में हुई थी उमेश पाल मर्डर की प्लानिंग,आरोपियों ने अतीक-अशरफ पर दागीं थीं 28 गोलियां

Atiq Ahmed murder case:  उमेश पाल हत्याकांड में फरार माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तरफ से आज हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका  दाखिल होगी....शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी पर इनाम की राशि बढ़ा दी गई है...

 

 

Social Media

Atiq Ahmed murder case: अतीक-अशरफ हत्याकांड (Ateeq-Ashraf murder case) में गिरफ्तार शूटर सनी सिंह के बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. यह बात सामने आई है कि उसने तुर्किये में बनीं दो पिस्टलें दिल्ली के कुख्यात माफिया सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के लिए दी थी. हथियार टिल्लू के विरोधी जीतेंद्र गोगी गैंग की ओर से उपलब्ध कराई गई थी. लेकिन सनी उन्हें चकमा देकर वहां से भाग निकला था. बाद में उसने अतीक-अशरफ हत्याकांड में इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल किया.

अग्रिम जमानत की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका
उमेश पाल हत्याकांड में फरार माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तरफ से आज हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका  दाखिल होगी. शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का इनाम घोषित है. एमपी एमएलए कोर्ट शाइस्ता परवीन की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर चुका है.

Weather Update Today: यूपी में बारिश से मौसम हुआ सुहावना मिली गर्मी से राहत, उत्तराखंड में बर्फीले तूफान की चेतावनी

 

उमेश पाल हत्या की साजिश का प्लान
सूत्रों के मुताबिक अब तक की जांच में खुलासा हुआ है. 10 से 12 फरवरी के दौरान इन्वेस्टर्स summit के दौरान हत्या करना चाहते थे ताकि भारत की इंटरनेशनल लेवल पर भारत की साख खराब हो.  इस हत्या के लिए अरशद कटरा, नियाज़, गुड्डू मुस्लिम ये सब अतीक के चकिया के घर रुके थे. वहीं पर साजिश रची गई. हालंकि कुछ शूटरों ने इसके लिए मना भी कर दिया था.  इसके बाद उमेश पाल की हत्या का प्लान B तैयार किया गया. जिसमें ये तय किया गया कि प्रयागराज कचहरी के बाहर हत्या करने का प्लान था जो फेल हो गया. तीसरा प्लान यानी प्लान C भी तैयार किया गया को प्रयागराज के किसी चौराहे पर हत्या का था वो भी फेल हुआ. फिर चौथा प्लान प्लान D में ये  तय किया गया की उमेश पाल के घर से कुछ दूरी पर हत्याकांड को अंजाम दिया जाय. दरअसल अतीक, उमेश पाल की हत्या के जरिए यूपी में फिर से अपने नाम का दहशत फैलाना चाहता था.

असद-गुलाम मुठभेड़ की जांच दो सदस्यीय न्यायिक आयोग के हवाले
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम की झांसी में हुई मुठभेड़ की जांच दो सदस्यीय न्यायिक आयोग के हवाले कर दी गई है. इस मुठभेड़ को लेकर तमाम सवाल उठ रहे थे, जिसके मद्देनजर राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है. असद व गुलाम बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या के आरोपी थे.

शूटर्स ने अतीक और अशरफ पर चलाईं 28 गोलियां
प्रयागराज माफिया अतीक और अशरफ हत्याकांड से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है. शूटर्स ने अतीक और अशरफ पर 28 गोलियां चलाई थीं, जिगाना पिस्टल से 13 और गिरसान से 11 राउंड हुई थी फायरिंग, 4 राउंड देसी पिस्टल से  फायरिंग की गई थी. अतीक को आठ और अशरफ को पांच गोलियां लगीं थीं. जिगाना पिस्टल को सनी सिंह और गिरसान पिस्टल को लवलेश ने किया था इस्तेमाल. अरुण मौर्य ने बैकअप के लिए देसी पिस्टल का  इस्तेमाल किया था. एसआईटी की पूछताछ में तीनों आरोपियों से ने ये खुलासा किया है.

अतीक और अशरफ हत्याकांड -फर्जी आधारकार्ड
चित्रकूट के पते का आरोपियों ने फर्जी आधार कार्ड से इस्तेमाल किया था. शूटरों द्वारा होटल में दिए गए आधार कार्ड से ये खुलासा हुआ है. फर्जी आधार कार्ड की तफ्तीश करने  एसआईटी की एक टीम चित्रकूट भी रवाना हुई. फर्जी आधार कार्ड के इस्तेमाल मामले की जांच में एसआईटी गहनता से  जुटी है. एसआईटी माफिया ब्रदर्स हत्याकांड में चित्रकूट कनेक्शन खंगालने में जुटी है.

अतीक अहमद के करीबी खान सौलत हनीफ से पूछताछ की तैयारी
उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस अतीक अहमद के करीबी खान सौलत हनीफ से पूछताछ की तैयारी में है.  वारंट बनवाने के बाद पुलिस उसे कस्टडी रिमांड पर लेकर हत्याकांड की साजिश के राज उगलवाए जाएंगे. इसके लिए पुलिस जल्द ही कोर्ट में अर्जी दे सकती है.

भाजपा के ये बड़े दिग्‍गज कल से चुनाव प्रचार मैदान में, जानें पहले दिन कौन बड़े नेता कहां वोट मांगेंगे, देखें स्‍टार प्रचारकों की पूरी लिस्‍ट

Watch: सीएम योगी 24 अप्रैल से निकाय चुनाव के प्रचार में उतरेंगे, बीजेपी ने तैयार किया पूरा प्लान

 

Trending news