IND Vs Pak Toss: भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1323984

IND Vs Pak Toss: भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

India vs Pakistan Toss: भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज महामुकाबले के लिए दोनों टीम तैयार हैं. भारत की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 मे्ं किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

 

IND Vs Pak Toss: भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

India vs Pakistan Asia Cup 2022: जिस वक्त का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वह आ गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला शुरू होने जा रहा है. इस हाईवोल्टेज मुकाबले को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले  गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नीचे देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11.... 

भारतीय टीम प्लेइंग 11 
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान

पाकिस्तान टीम प्लेइंग 11
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (WK), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहनवाज दहानी

एशिया कप: पाकिस्तान पर भारी है टीम इंडिया का पलड़ा
एशिया कप में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी पड़ा है. भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे से 14 बार भिड़ चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 8 बार जीत दर्ज की है. जबकि पाकिस्तानी टीम को 5 बार जीत हासिल हुई है. जबकि एक मुकाबला रद्द हो गया था. एशिया कप में दोनों टीमें आखिरी बार साल 2018 में भिड़ी थीं. जहां भारत ने पाकिस्तानी टीम को 9 विकेट से धूल चटाई थी. 

कहां देख सकेंगे मैच (India vs Pakistan Asia Cup 2022)
एशिया कप 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप ए का दूसरा मैच शुरू होने जा रहा है. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. आप भारत पाक मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (India Vs Pak Live Streaming) स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network)और डी डी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर देख सकते हैं. 

पहले मैच में अफगानिस्तान टीम ने मारी बाजी 
बता दें, एशिया कप का पहला मैच 27 अगस्त यानी कल श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया था. जिसमें अफगानिस्तान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से धूल चटाई थी. 

 

Trending news