UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल का संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. इससे प्रदेश की सियासत गरमा गई है. आइए बताते हैं पूरा मामला...
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) पुलिस ( UP Police ) ने समाजवादी पार्टी ( Samajwadi Party ) मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल का संचालक को गिरफ्तार ( Arrest ) कर लिया है. इससे प्रदेश की सियासत गरमा गई है. जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) खुद डीजीपी मुख्यालय पर धरने पर बैठने जा रहे हैं. दरअसल, अखिलेश यादव डीजीपी मुख्यालय पहुंच गए हैं. आइए बताते हैं पूरा मामला.
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी पुलिस मुख्यालय, लखनऊ पहुंचे।
मुख्यालय में कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं। pic.twitter.com/1e2qI4slsA
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 8, 2023
दरअसल, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पुलिस हेडक्वार्टर ( Police Headquarter ) पहुंच गए. इस दौरान उनके साथ कई समाजवादी नेता ( Samajwadi Neta ) भी मौजूद था. पुलिस मुख्यालय ( Uttar Pradesh Police Headquarter ) पहुंचने के बाद सपा ने कहा है कि वहां एक भी जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं था.
हजरतगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ट्विटर हैंडल का संचालक मनीष जगन अग्रवाल को हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अभद्र टिप्पणी की गई थी. इस मामले में हजरतगंज कोतवाली में तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
गिरफ्तारी की समाजवादी पार्टी ने की निंदा
सूत्रों की मानें तो मनीष अग्रवाल समाजवादी पार्टी आईटी सेल हेड की भूमिका निभा रहे थे. इस दौरान समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कई बार विवादित भाषा शैली का इस्तेमाल हुआ. इन अमर्यादित टिप्पणी करने को लेकर शिकायत भी दर्ज हुई थी. फिलहाल, लखनऊ पुलिस के इस एक्शन और गिरफ्तारी की समाजवादी पार्टी ने कड़ी निंदा की है. वहीं, सपा ने तत्काल रिहा करने की मांग की है. अब देखना ये है कि इस मामले में आगे क्या होता है.