Sisamau By-election 2024 Live: कानपुर की सीसामऊ सीट पर वोटिंग शुरू, मतदाताओं में जोश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2521850

Sisamau By-election 2024 Live: कानपुर की सीसामऊ सीट पर वोटिंग शुरू, मतदाताओं में जोश

Sisamau By-election 2024 Live Voting: सीसामऊ सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह ही मतदाता पोलिंग बूथ पहुंचने लगे हैं. यहां से बीजेपी के सुरेश अवस्थी, सपा से नसीम सोलंकी मैदान में हैं.

Sisamau UpChunav 2024 Voting Updates

Sisamau UpChunav 2024 Voting Updates: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद होगा. इसी में से एक कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट शामिल है. सर्द मौसम में भी सुबह से ही पोलिंग बूथ पर मतदाता वोटिंग के लिए पहुंच रहे हैं.

सीसामऊ उपचुनाव में मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए इंतजाम किए गए हैं.  48 मतदान केंद्रों में 275 बूथ तैयार किए गए हैं. प्रत्येक मतदान केंद्र के बाहर व्यवस्थाओं को पूरी तरह चाक-चौबंद कर दिया गया है. चुनाव आयोग के निर्देश पर सखी मतदान केंद्र, युवा बूथ और दिव्यांग बूथ तैयार किए गए हैं.  इसके अलावा चुनाव आयोग के निर्देश पर बूथों पर रैंप, बिजली, पानी, बैठने की छायादार व्यवस्था को पूरा किया गया है.

सूटरगंज, ग्वालटोली, मैकरॉबर्टगंज, चुन्नीगंज, सीसामऊ, बेकनगंज, अशोक नगर, चमनगंज, आचार्य नगर हलीम मुस्लिम डिग्री कॉलेज, हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज, मुस्लिम जुबली बालिका इंटर कॉलेज समेत सभी 48 मतदान केंद्रों पर बूथ तैयार किए गए हैं. चुन्नीगंज स्थित नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज को दुल्हन की तरह सजाया गया है. यहां पर मतदाताओं के स्वागत के लिए टेंट, रेड कारपेट और बैठने की व्यवस्था की गई है. वहीं बुजुर्गों को लाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए ई-रिक्शा की व्यवस्था भी गई है.

227 बूथों पर की गई वेब कास्टिंग
सीसामऊ उपचुनाव में बूथों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए 227 बूथ वेब कास्टिंग के लिए चिन्हित किए गए हैं. बूथों के अंदर तक सीसीटीवी तक लगाए गए हैं. 275 बूथों में 227 बूथ अतिसंवेदनशील श्रेणी में आते हैं. निगरानी के लिए 46 कर्मियों को लगाया गया है. निगरानी के लिए अलग से कंट्रोल रूम तैयार किया गया है.

सेक्टर मजिस्ट्रेट सीसामऊ से बाहर नहीं जा पाएंगे
सीसामऊ आरओ रामशंकर ने बताया कि 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. पहली बार सेक्टर मजिस्ट्रेट के मोबाइल नंबर और गाड़ी को जीओ टैग से कनेक्ट किया गया है. सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रों के बाहर नहीं जा सकेंगे.

इन बूथों पर रहेगी विशेष व्यवस्था
- सखी मतदान केंद्र- 71, राजकीय बालिका केंद्र, चुन्नीगंज, कक्ष संख्या-11
- युवा बूथ- 38, नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज, चुन्नीगंज, कक्ष संख्या-5
- दिव्यांग बूथ- 45, पीएसजीएम मेमोरियल प्राइमरी स्कूल, आर्य नगर कक्ष संख्या-5

यह भी पढ़ें - Khair By-election 2024 Live: अलीगढ़ खैर सीट में सुस्त है वोटिंग, 4 लाख मतदाता करेंगे 5 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

यह भी पढ़ें - Katehari By-election 2024 Live: कटेहरी सीट पर वोटिंग शुरू, 425 बूथों पर हो रहा मतदान

यह भी पढ़ें - Kundarki By-election 2024 Live: कुंदरकी विधानसभा सीट पर मतदान शुरू,3.84 लाख मतदाता लिखेंगे 12 प्रत्याशियों का भाग्य

यह भी पढ़ें - Ghaziabad By-election 2024 Live: यूपी उपचुनाव की गाजियाबाद सीट पर वोटिंग शुरू, 507 EVM में कैद होगी 14 उम्मीदवारों की किस्मत

यह भी पढ़ें - Phulpur By-election 2024 Live: फूलपुर विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए मतदान, प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

यह भी पढ़ें - Majhwan By-election 2024 Live: मीरजापुर की मझवां विधानसभा सीट पर वोटिंग शुरू, ताल ठोक रहे प्रत्याशियों की परीक्षा

यह भी पढ़ें -  Meerapur By-election 2024 Live: मुजफ्फरनगर के मीरापुर सीट पर वोटिंग, दांव पर प्रत्याशियों की साख

 

Trending news