Constitution Pride Mahotsav: यूपी में भारतीय जनता पार्टी 26 जनवरी 2025 तक संविधान गौरव दिवस (Constitution Pride Mahotsav) मनाएगी.
Trending Photos
Lucknow News: भारतीय जनता पार्टी गणतंत्र दिवस तक संविधान गौरव महोत्सव दिवस मनाएगी. संविधान गौरव दिवस के तहत प्रदेश से लेकर जिला कार्यालय और मंडलों तक समारोह का आयोजन किया जाएगा. आगामी विशेष तिथियों को बीजेपी विशेष रूप से मनाएगी. अगले दो महीने तक संविधान गौरव महोत्सव का कार्यक्रम चलाया जाएगा. इसके तहत संविधान की प्रस्तावना और राज्य की नीति निर्देशक तत्वों के बारे में बताया जाएगा.
बूथ स्तर पर मनेगी बीजेपी डॉ.भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि
भाजपा 6 दिसंबर को डॉ.भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि बूथ स्तर पर मनाएगी. 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपई की जयंती है और इस दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा. 27 दिसंबर को पार्टी बाल शहीद दिवस मनाएगी.
मुजफ्फरपुर में संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर भाजपा कार्यालय में मंगलवार को संविधान दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर संविधान की प्रति व बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर भाजपा के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने संविधान गौरव महोत्सव का शुभारंभ किया. यह समारोह अगले दो महीने तक चलेगा. रंजन कुमार ने बताया कि संविधान गौरव दिवस के तहत प्रदेश से लेकर जिला कार्यालय और मंडलों तक समारोह का आयोजन किया जाएगा. 26 जनवरी तक संविधान गौरव महोत्सव चलता रहेगा.
भारतीय जनता पार्टी संगठन पर्व
2024 की प्रदेश बैठक बुधवार को राजधानी लखनऊ के विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुई. कार्यशाला में तय किया गया कि संगठन पर्व के तहत 28 से 02 दिसम्बर तक जिला स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित की जायेंगी. बीजेपी भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे़ की संगठनात्मक चुनाव में प्रदेश के पर्यवेक्षक के रूप में सहभागिता रहेगी. संगठनात्मक चुनाव के लिए प्रत्येक तीन जिलों के लिए एक केन्द्रीय पर्यवेक्षक तय किया जाएगा. आगामी 01 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक मंडल अध्यक्षों के चयन तथा 16 से 30 दिसम्बर तक जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया सम्पन्न होगी.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : UP उपचुनाव में BJP की बंपर जीत, पर संगठन में बड़े बदलाव से जल्द आएगा भूचाल