Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2535191
photoDetails0hindi

पूर्वांचल को अवध से जोड़ेगा नया एक्सप्रेसवे, नए साल में शुरू होगा सुपरफास्ट नेटवर्क

गोरखपुर एक्सप्रेसवे पर जल्द वाहन फर्राटा मारते दिखाई देंगे. गोरखपुर से लखनऊ के बीच की दूरी को तय करने में लगने वाला समय घटकर आधा होने वाला है. यह एक्सप्रेसवे लगभग बनकर तैयार हो चुका है. जिस पर नए साल में लोगों के लिए खोला जा सकता है.

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे

1/10
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे

यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर बाईपास NH-27 पर जैतपुर के पास से शुरू होगा. यह आजमगढ़ के सालारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खत्म होगा.वहीं, कुशीनगर से संतकबीरनगर के बीच फोरलेन पर खजनी के पास यह शुरू होगा.

 

कितनी लंबाई

2/10
कितनी लंबाई

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 92 किलोमीटर है. यह लिंक एक्सप्रेसवे लखनऊ और गोरखपुर की कनेक्टिविटी के लिहास से बेहद खास है.

 

साढ़े तीन घंटे में पहुंचेगे लखनऊ

3/10
साढ़े तीन घंटे में पहुंचेगे लखनऊ

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण से लखनऊ की दूरी पांच घंटे की बजाए साढ़े तीन से चार घंटे में पूरी हो जाएगी.

दूरी बढ़ेगी

4/10
दूरी बढ़ेगी

हालांकि यह लिंक एक्सप्रेसवे दोनों शहरों के बीच की दूरी करीब 30 किलोमीटर बढ़ा देगा. गोरखपुर से बस्ती, अयोध्या होते हुए लखनऊ की दूरी 279 किमी है जबकि लिंक एक्सप्रेसवे से दूरी 311 पड़ेगी.

 

डायवर्जन

5/10
डायवर्जन

इस एक्सप्रेसवे पर कुछ स्थानों पर ही डायवर्जन का सामना करना पड़ेगा. गोरखपुर जिले में पांच टोल प्लाजा पड़ेंगे. इनमें एक को छोड़ बाकी सभी स्थानीय क्षेत्रों को जोड़ने वाले साइड लेन पर रहेंगी.

 

ये जिले जुड़ेंगे

6/10
ये जिले जुड़ेंगे

इस लिंक एक्सप्रेसवे से गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, आजमगढ़  जिले सीधे कनेक्ट होंगे. 

 

खत्म होगा जाम का झाम

7/10
खत्म होगा जाम का झाम

अभी गोरखपुर से बस्ती, अयोध्या के रास्ते फोरलेन के रास्ते में ट्रैफिक की वजह से समय लग जाता है. जिससे लोगों को राहत मिलेगी.

 

कितनी लागत

8/10
कितनी लागत

91.352 किमी लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की कुल लागत 5876.67 करोड़ है.

 

कब होगा शुरू?

9/10
कब होगा शुरू?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस का आम लोगों को नए साल में तोहफा मिल सकता है. यानी नए साल में इस पर वाहन रफ्तार भरते दिख सकते हैं.

 

डिस्क्लेमर

10/10
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.