WC 2023: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलेंगी टॉप-8 टीमें, 6 ने पक्की की जगह, दो स्थानों के लिए इन 3 टीमों के बीच टक्कर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1953021

WC 2023: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलेंगी टॉप-8 टीमें, 6 ने पक्की की जगह, दो स्थानों के लिए इन 3 टीमों के बीच टक्कर

ICC Champions Trophy 2025 Teams:  विश्वकप के बाद अब साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के हाथ में होगी. चैंपियंस ट्रॉफी में आईसीसी वनडे विश्वकप की टॉप-8 टीमें शामिल होंगी. जानिए कौन सी टीमें इसका हिस्सा हो सकती हैं. 

WC 2023: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलेंगी टॉप-8 टीमें,  6 ने पक्की की जगह, दो स्थानों के लिए इन 3 टीमों के बीच टक्कर

ICC Champions Trophy 2025 Teams: वर्ल्डकप 2023 में सेमीफाइनल के लिए टॉप-4 टीमों के नाम लगभग तय हो चुके हैं. भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड भी लगभग अपनी जगह पक्की कर चुकी है. विश्वकप के बाद अब साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के हाथ में होगी. चैंपियंस ट्रॉफी में आईसीसी वनडे विश्वकप की टॉप-8 टीमें शामिल होंगी. 

किन टीमों की जगह पक्की 
पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान ने अपनी जगह पक्की कर ली है. साथ ही पाकिस्तान को मेजबान होने के चलते टूर्नामेंट में सीधे एंट्री मिलेगी. यानी कुल 8 टीमों में से 6 टीमों के नाम तय हो चुके हैं. वहीं दो जगहों के लिए 3 टीमों के बीच टक्कर है. जिसमें इंग्लैंड, बांग्लादेश के साथ ही नीदरलैंड की टीम भी रेस में बनी हुई है. 

चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं दिखेगी श्रीलंका 
वहीं, आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका की टीम दिखाई नहीं देगी. न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 9 नवंबर को खेले गए मुकाबले में कीवी टीम ने बड़ी जीत दर्ज की है. इस जीत ने न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में जाने का रास्ता आसान कर दिया है. वहीं श्रीलंका हारने के साथ ही आईसीसी वर्ल्डकप से बाहर हो गई है, साथ ही उसका चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का सपना भी टूट चुका है. 

क्या है अंकतालिका की स्थिति
अंकतालिका पर नजर डालें तो भारतीय टीम 8 मैचों में 16 अंक के साथ पहले स्थान पर है.  8 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जबकि चौथे पर 9 मैचों में 10 अंकों के साथ न्यूजीलैंड स्थित है. पाकिस्तान 8 मैच में 8 अंक के साथ पांचवें, अफगानिस्तान 8 मैच में 8 अंक के साथ छठवे स्थान पर है. 

इंग्लैंड के अभी 8 मैचों में 6 अंक हैं, अगर उसे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करना है तो आखिरी मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. इसके अलावा नीदरलैंड और बांग्लादेश भी चैंपिंयस ट्रॉफी की रेस में शामिल है. बांग्लादेश 8 मैच में 4 अंक हैं, लेकिन नेटरनरेट के हिसाब से वह इंग्लैंड से नीचे है. वहीं नीदरलैंड अभी 8 मैच में 4 अंक के साथ 10वें नंबर पर है. आखिरी मुकाबला उसे भारत से खेलना है. अगर चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनानी है तो उसे भारत जैसी मजबूत टीम को हराना होगा.

Trending news