UK Board 10th 12th Result 2024: प्रियांशी रावत ने 10वीं में किया टॉप, उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट आउट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2228437

UK Board 10th 12th Result 2024: प्रियांशी रावत ने 10वीं में किया टॉप, उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट आउट

UK Board Result 2024: छात्र आज अपना उत्तराखंड कक्षा 10वीं 12वीं के परिणाम देख पाएंगे. इन वेबसाइटों पर- ubse.uk.gov.in बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

uk board topper 2024 list

UK Board 10th 12th Result: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) के द्वा आज कक्षा 10 और 12 का रिजल्ट 2024  जारी किया गया है. उत्तराखंड कक्षा 10वीं के टॉपर की बात करें तो- प्रियांशी रावत ने टॉप किया. प्रियांशी (Priyanshi Rawat tops Class 10) पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट की रहने वाली हैं. 

प्रदेश में द्वितीय स्थान
-शिवम मलेथा- जनता एचएसएस मानिपुर चाका रुद्रप्रयाग

प्रदेश में तृतीय स्थान
-आयुष- एसवीएम आइसी श्रीकोट गंगनाली पौड़ी गढ़वाल

प्रदेश में चौथा स्थान
-पूर्वांशी ध्यानी- जीएमआइसी धूमाकोट पौड़ी गढ़वाल

प्रदेश में पांचवां स्थान
अर्चित ढौंडियाल- जेएसएनएसएनएम इंटर कालेज गैरसैंण चमोली

प्रदेश में सातवां स्थान
सिद्धार्थ राणा - हिलग्रीन इंटर कालेज बड़कोट उत्तरकाशी

प्रदेश में सातवां स्थान
मयंक पुरोहित - एसवीएमएचएसएस श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल

रिजल्ट जारी होने के बाद, स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट – ubse.uk.gov.in पर स्टूडेंट्स चेक कर पाएंगे. इस साल, उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च 2024 तक चले थे. पेन-पेपर मोड में परीक्षा का आयोजन किया गया था. उत्तराखंड बोर्ड के परिणाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जारी किया जिसमें यूबीएसई बोर्ड परीक्षा रिजल्ट घोषित किए गए. 

और पढ़ें- UK Board Result 2024 Live Updates: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं के आज घोषित होंगे रिजल्ट, 2 लाख से ज्यादा छात्रों का इंतजार होगा खत्म

स्कोरकार्ड  के बारे में 
स्कोरकार्ड की बात करें तो इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट -ubse.uk.gov.in पर जाना होगा जहां पर होम पेज दिए गए रिजल्ट सेक्शन पर दिख रहे उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 या 12 रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें. अपनी लॉगिन डिटेल यानी रोल नंबर, जन्म तिथि, आवेदन संख्या के साथ ही रजिस्ट्रेशन नंबर भर दें. सबमिट पर क्लिक कर लें. जब स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखे तो भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड अपने पास रख लें. 

छात्रों की संख्या
वहीं छात्रों को बाद में अपने स्कूल अधिकारियों से मार्कशीट लेनी होगी. ऑनलाइन स्कोरकार्ड प्रोविजनल मार्कशीट की तरह इस्तेमाल में लाया जाएगा. मार्कशीट में छात्र के पर्सनल डिटेल व सब्जेक्ट में मिले नंबर भी उपलब्ध होंगे. उत्तराखंड बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए आंकड़ों पर गौर करें तो 1,15,606 से अधिक छात्रों ने यूबीएसई कक्षा 10 के लिए परीक्षा में बैठे. 90 हजार से अधिक स्टूडेंट्स यूबीएसई कक्षा 12 की परीक्षा में बैठे. 1228 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था. 

पिछले साल कैसा रहा रिजल्ट
2023 में, बोर्ड ने यूबीएसई कक्षा 10 और 12 परिणाम 2023 25 मई को सुबह 11 बजे जारी किए थे. तब परीक्षा 16 मार्च और 6 अप्रैल, 2023 को आयोजित हुआ था. कक्षा 12 की परीक्षा के लिए उपस्थित रहे छात्रों की कुल संख्या 1,23,945 थी. इनमें 1,00,380 परीक्षा पास हुए छात्रों की संख्या रही.

Trending news