Kajari Teej 2024 wishes In Hindi: इस साल कजरी तीज का व्रत 22 अगस्त गुरुवार को रखा जाएगा. यहां कजरी तीज को विश करने के कोट्स, मैसेज और शायरी दिए गए हैं, जिन्हें आप अपनी सहेलियों को भेज सकते हैं.
Trending Photos
Kajari Teej 2024 wishes In Hindi: हर साल सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए कजरी तीज व्रत रखती हैं. इस साल कजरी तीज का व्रत 22 अगस्त गुरुवार को रखा जाएगा. कजरी तीज पर भगवान शिव और माता पार्वती के भवानी स्वरूप की पूजा-अर्चना की जाती है. यहां कजरी तीज को विश करने के कोट्स, मैसेज और शायरी दिए गए हैं, जिन्हें आप अपनी सहेलियों को भेज सकते हैं.
आया रे आया कजरी तीज का त्योहार,
मिलकर गाएं गीतों की मल्हार,
सबको मिले खुशियां और धन अपार,
फैलता रहे बस प्यार ही प्यार.
कजरी तीज 2024 की बहुत बहुत बधाई।
सुहागिनों का जोड़ा बना रहे,
कन्याओं को उनका मनचाहा वर मिले,
निर्जला व्रत कर करें कजरी तीज का पाठ,
घर परिवार सदा रहेगा खुशहाल।
कजरी तीज का पावन त्योहार है,
सुहागन ने किया सोलह श्रृंगार है,
अखंड सौभाग्य के लिए निर्जला व्रत है,
आप को माता पार्वती का वरदान है,
रहें सदा सुहागन, हमेशा शिव का आशीर्वाद है.
Happy Kajari Teej 2024
सोलह श्रृंगार कर मां गौरी की तरह रखें उपवास,
मन में होगी श्रद्धा तो मिलेगा भगवान शिव जैसा परिवार।
Happy Kajari Teej 2024
आपको पराक्रमी भगवान शंकर जैसा प्यारा पति मिले,
माता पार्वती आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें।
Happy Kajari Teej 2024
आज माता पार्वती को चढ़ाएं सुहाग की निशानी,
मन चाहा आशीर्वाद देंगे बाबा औघड़ दानी,
कजरी तीज लाए जीवन में सुख और समृद्धि,
दिन रात हो आपके परिवार की तरक्की।
Happy Kajari Teej 2024
आया रे आया कजरी तीज का त्योहार संग लाया अपने खुशियां और ढेर सारा प्यार
कजरी तीज की हार्दिक बधाई
कजरी तीज के पावन पर्व पर,आपकी मनोकामनाएं पूर्ण हों,
आपकी जोड़ी सदा बनी रहे,जीवन में खुशियां मिलें, हर संकट का नाश हो.
Kajari Teej ki Shubkamnaye
हल्की-हल्की फुहार है,
यह भादों की बहार हैसंग यारो के झूलें आओ,
आज तीज का त्योहार है.
Kajari Teej ki Shubkamnaye
मेरा मन झूम-झूम नाचे गाए तीज के हरियाली गीत,
आज पिया संग झूलेंगे,संग में मनाएंगे हरियाली तीज!
Kajari Teej ki Shubkamnaye
बारिश की हल्की-हल्की फुहार है, ये सावन की बहार है,
संग यारों के झूले आओ, आज तीज का त्योहार है।
Happy Kajari Teej
मां पार्वती और भगवान शंभुनाथ अपनी कृपा हमेशा बनाए रखें कजरी 2024 तीज की हार्दिक बधाई
Happy Kajari Teej 2024
मेरा मन झूम-झूम नाचे,गाए तीज के हरियाली गीत,
आज पिया संग झूलेंगे,संग में मनाएंगे हरियाली तीज!
कजरी तीज 2024 की बधाई
यह भी पढ़ें - कृष्ण जन्माष्टमी पर घर ले आएं ये 5 शुभ चीजें, जिंदगी भर बरसेगी लड्डू गोपाल की कृपा
यह भी पढ़ें - Laddu Gopal Ke Bhog: माखन-मिश्री ही नहीं कान्हा को अतिप्रिय हैं ये छप्पन भोग, जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को करें अर्पित