Budh Gochar: साल 2025 में 4 जनवरी को धनु राशि में बुध देव गोचर करेंगे जिसका शुभ प्रभाव कई राशियों पर पड़ने वाला है. 12 में से 3 राशियों की जिंदगी ही बदल जाएगी.
राशि गोचर के अलावा नक्षत्र परिवर्तन का भी राशियों पर अच्छा या बुरा असर पड़ता है. अब अगर नए साल की बात करें तो साल 2025 के पहले सप्ताह में ही बुध देव का राशि हो रहा है.
साल 2025 में 4 जनवरी को दोपहर के 12 बजकर 11 मिनट पर बुध ग्रह का राशि परिवर्तन धनु राशि में हो रहा है. साल 2025 में बुध ग्रह के गोचर से किन तीन राशियों का लाभ होने वाला है आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
मिथुन राशि के जातक के लिए बुध गोचर काफी लाभकारी रहने वाला है. धन में वृद्धि के आसार हैं. कारोबारियों का समाज में मान बढ़ सकता है. शादीशुदा लोगों के बीच चल रहे मतभेद का अंत होगा.
मिथुन राशि के जातक पिछले दो से तीन माह से शुरू हुए काम को पूरा कर पाएंगे. दुकानदारों अपनी दुकान खरीदने में सफल रहेंगे. 4 जनवरी तक धन वृद्धि के योग है. बदलते मौसम में 30 से अधिक उम्र के लोगों की सेहत अच्छी होगी.
तुला राशि के जातक जो शादीशुदा है उनके पार्टनर की इनकम बढ़ेगी. जिसकी वजह से कपल ऐशो आराम की जिंदगी बिताएंगे. सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने का मौका मिल सकेगा.जातकों का समाज में नाम बढ़ेगा.
तुला राशि के जातक को कोर्ट संबंधी काम में सफलता मिलेगा. 4 जनवरी तक जातक को सफलता मिल पाएगी. 34 से अधिक आयु के लोगों को सर्दी-जुकाम के साथ ही जोड़ों के दर्द से छुटकारा मिल सकेगा. त्वचा से जुड़ी दिक्कत दूर होगी.
मकर राशि के नौकरीपेशा वाले जातकों को कंपनी की ओर से विदेश जाने का अवसर मिल सकेगा. शादीशुदा लोगों के रिश्ते की परेशानियां दूर होंगी. नये रिश्ते में अच्छा समय गुजरेगा. जातक का मन प्रसन्न रहेगा.
मकर राशि के उम्रदराज जातक अगर खानपान पर विशेष ध्यान दें तो बदलते मौसम में भी उनकी सेहत अच्छी रह सकती है. मकान खरीदने से लेकर गाड़ी खरीदने का सपना पूरा होगा. कारोबारियों के मुनाफे में वृद्धि हो सकता है.
Disclaimer: दी गई जानकारी पंचांग और ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता.