Ram Navami 2024: रामनवमी के दिन जरूर करें ये अचूक उपाय, घर में सुख शांति आएगी और बाधाओं का होगा अंत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2106644

Ram Navami 2024: रामनवमी के दिन जरूर करें ये अचूक उपाय, घर में सुख शांति आएगी और बाधाओं का होगा अंत

Ram Navami Ke Upay 2024: प्रभु श्रीराम की विधि-विधान से पूजा की जाए तो भगवान की कृपा पाई जा सकती है. साथ ही कुछ विशेष उपाय करने से भी लाभ होता है. रामनवमी पर करने के लिए कुछ खास उपाय करने से जीवन में खुशियों का प्रवेश होता है. 

Ram Navami 2024

Ram Navami Ke Upay 2024: राम नवमी का महापर्व 17 अप्रैल 2024 को बुधवार के दिन मनाया जाएगा. चैत्र नवरात्रि की महानवमी है और इस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की जाती है. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि की शुरुआत 16 अप्रैल 2024 को दोपहर के 01.23 पर हो रही है और आगले दिन यानी 17 अप्रैल 2024 को दोपहर के 03.14 मिनट पर समापन है. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का राजा दशरथ के पुत्र के रूप में इस तिथि पर हुआ, ऐसे में इस दिन अगर प्रभु श्रीराम की विधि-विधान से पूजा की जाए तो भगवान की कृपा पाई जा सकती है. साथ ही कुछ विशेष उपाय करने से भी लाभ होता है. रामनवमी पर करने के लिए कुछ खास उपाय करने से जीवन में खुशियों का प्रवेश होता है. 

धन प्राप्ति के उपाय 
किसी भी राममंदिर में केसरिया ध्वज का दान कर आएं और भगवान को पीले भोग अर्पित करें. 
केसर युक्त दूध से भगवान श्रीराम का अभिषेक करें, धन लाभ के योग बनने लगेंगे.  
रामनवमी के दिन रामायण का पाठ करें, रामजी के साथ ही परम भक्त हनुमान जी प्रसन्न होंगे. इससे घर में खुशहाली आएगी. धन वैभव बढ़ेगा. 

रामनवमी के दिन कुछ मंत्रों के जाप कर रामजी को प्रसन्न कर सकते हैं. इससे घर में सुख संपदा रहेगी. 108 बार इस मन्त्र का जाप किसी भी राम मंदिर में करें.
श्री राम राम रमेति
रमे रामे मनोरमे
सहस्रनाम तत्तुल्यं
श्री राम नाम वरानने

इच्छा पूर्ति के उपाय 
पीले वस्त्र भगवान राम को अति प्रिय हैं तो उनके जन्मोत्सव पर उन्हें पीले वस्त्र चढ़ाएं. शुभ होगा. 
रामनवमी के दिन गरीबों को भोजन वस्त्र आदि दान करें। बहुत मंगल होगा।  
रामनवमी के दिन सिंदूर लगे हनुमानजी की मूर्ति का सिंदूर लें और सीताजी के चरणों में लगाएं और अपनी कामना माता को बता कर लौट जाए. इच्छा पूरी होगी. 
रामनवमी के दिन ऐसा तीन बार (सुबह, दोपहर, शाम) करने पर सभी प्रकार की बाधाओं का निवारण होता है और घर में सुख शांति आती है।

बाधाओं से मुक्ति के लिए
रामनवमी पर भगवान की पूजा कर श्री राम स्तुति का पूरे मन से पाठ करें. 
रामनवमी पर सुंदरकांड का पाठ करने से रामजी जल्द प्रसन्न होंगे. 
श्रीराम का अभिषेक दक्षिणावर्ती शंख से करें. सभी बाधाएं कट जाएंगी.
सुखी दांपत्य जीवन के लिए एक उपाय करें. भगवान श्री राम के साथ मां सीता की पूजा करें, दांपत्य जीवन सुखमय होगा.

Trending news