Diwali 2024 Easy Rangoli Designs: दिवाली पर रंगोली बनाने की परंपरा सालों से चली आ रही है. हिंदू धर्म में अलग-अलग पर्वों की मान्यता चली आ रही है.
दिवाली के मौके पर राउंड शेप रंगोली क्लासी लगती है. घर में अगर आंगन में आप इस तरह की भरी भरी रंगोली बनाए तो आपका घर और सुंदर लगेगा.
दिवाली के मौके पर अगर घर के आंगन में इस तरह की सुंदर रंगोली बनाएं तो घर का पूरा लुक बदल जाएगा. इसे डिजाइन देने के लिए इयरबड या घर के किसी और चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं.
फ्लावर डिजाइन राउंड शेप रंगोली बनाने के लिए आपको बहुत सारे रंग बिरंगे फूलों की जरूरत पड़ेगी. पहले आप चॉक से डिजाइन बना लें इसके बाद उनमें डिजाइन के हिसाब से फूलों को भरें.
आप अपने घर के आंगन में सफेद, लाल और हरे रंग का इस्तेमाल कर सुंदर सी रंगोली बना सकते हैं है. इस तरह की डिजाइन बनाकर इनके इर्दगिर्द दीये रखें, आपकी रंगोली बहुत सुंदर बनेगी.
इस तरह की रंगोली आपके घर को सजा देगी, इस सिंपल सी रंगोली को दीयों से सजाकर शानदार लुक दे सकते हैं.
भरी भरी रंगोली डिजाइन अगर घर के आंगन में या चौखट पर बनाएं तो एकदम शानदार त्योहार का लुक आएगा. भरी हुई रंगोली हमेशा से सुंदर लगता है. (Diwali Rangoli Designs).
मल्टी कलर की भरी भरी रंगोली बनाने से घर में एक शानदार लुक आएगा. अपने घर के आंगन में आप सुंदर सी रंगोली डिजाइन बना सकते हैं.
रंगोली विद फ्लॉवर्स का ट्रेंड बढ़ा है. घर में अगर रंगबिरंगे फूलों से शानदार सी रंगोली बनाएं तो घर का लुक एकदम सुंदर आएगा.
लक्ष्मी जी के पैरों का डिजाइन वाले रंगोली बड़ी ही आसानी से बन जाते हैं. अगर इस रंगोली को दीयों से सजाएं तो रंगोली का कलर बहुत सुंदर आएगा.
आजू-बाजू फ्लावर की रंगोली भी खूब बनाए जा रहे हैं. तो आप इस तरह की रंगोली से भी अपने घर को सजा सकते हैं.
एंड कॉर्नर पर सफेद रंग से डॉट देकर चम्मच से उसे प्रेस करते हुए खींचे. रंगोली सुदर लगेगी.
हाफ राउंड रंगोली डिजाइन आपके घर के लुक को बदलकर रख देगा, एक बार इसे बनाकर कर तो देख. दिवाली पर आपका घर दुल्हन की तरह सज जाएगा.
इस शानदार रंगोली की डिजाइन पर भी एक नजर डालें.
मोर की डिजाइन वाली रंगोली अगर आप अपने आंगन में बनाएं तो आपका घर दिवाली पर बहुत सुंदर लगेगा.
अगर इस तरफ के ट्रेंडी डिजाइन बनाना चाहते हैं तो ये आपके लिए आसान भी होगा. दूसरी तरफ राउंड शेप में खूबसूरत बेलनुमा डिजाइन भी बना लेंगे.
सिंपल रेड एंड वाइट रंगोली भी आप बना सकते हैं. इससे आपके घर को सुंदर लुक मिलेगा. इसे बनाने में बहुत ज्यादा टाइम भी नहीं लगेगा.
सफेद और लाल रंग Diwali Rangoli Designs) का इस्तेमाल करते हुए आप सुंदर सा क्रिस क्रॉस पैटर्न राउंड में रंगोली बना सकते हैं.