Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2493835
photoDetails0hindi

Diwali 2024 Mehndi Designs: दिवाली पर लगाएं लास्ट मिनट पर सुंदर मेहंदी डिजाइन, हथेलियों की खूबसूरती निहारेंगे लोग

Deepavali Ki Mehndi Photos: दिवाली 2025 के मौके अगर हाथों में सुंदर मेहंदी डिजाइन लगाना है तो आपको इन आसान सी डिजाइन को देखना चाहिए.

आसान और सिंपल सी मेहंदी डिजाइन

1/10
 आसान और सिंपल सी मेहंदी डिजाइन

आप इस बेहद आसान और सिंपल सी मेहंदी डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं, आप मिनटों में इस सुंदर सी डिजाइन को हाथों पर उकेर सकती हैं. 

ताम-झाम वाली मेहंदी

2/10
ताम-झाम वाली मेहंदी

ज्यादा ताम-झाम वाली मेहंदी नहीं चाहिए तो आपको फटाफट वाली इस तरह की गोल मेहंदी की डिजाइन लगानी होगी.   

मेहंदी की डिजाइन

3/10
मेहंदी की डिजाइन

जरा इस मेहंदी की डिजाइन पर नजर डालिए, इस डिजाइन को आपर कुछ ही मिनट में लगा सकती है. 

लास्ट मिनट में

4/10
लास्ट मिनट में

दिवाली पर लास्ट मिनट में अगर आपको मेहंदी लगानी है तो इस मेहंदी डिजाइन को ट्राई करें.

झटपट मेहंदी

5/10
झटपट मेहंदी

फूल वाली मेहंदी हाथों पर झटपट लग जाती है. इसमें ज्यादा मेहनत नहीं लगती है. आसान टिप्स की मदद से ये डिजाइन आप खुद लगा लेंगे.  

ये डिजाइन बेहद आसान

6/10
ये डिजाइन बेहद आसान

इस डिजाइन को देख कर तो आपको खुश होना चाहिए क्यों ये डिजाइन को आप अपने हाथों में तुरंत बना लेंगे.   

लड़ियों वाली डिजाइन

7/10
लड़ियों वाली डिजाइन

लड़ियों वाली डिजाइन तो आप बना ही लेंगे. झाड़ पत्तियों वाली लड़ियों की डिजाइन आसानी से हाथों पर उकेरे जा सकता है.   

छोटे-छोटे फूलों वाली डिजाइन

8/10
छोटे-छोटे फूलों वाली डिजाइन

छोटे-छोटे फूलों वाली इस मेहंदी डिजाइन को देखिए. इसे अपने हाथों पर बनाएंगी तो आपके हाथ सज जाएंगे. 

सुंदर डिजाइन

9/10
सुंदर डिजाइन

डिजाइन को और सुंदर बनाना है तो आपको चूड़ी और चम्मच की मदद से इस डिजाइन को बनाना चाहिए.   

गोल डिजाइन

10/10
गोल डिजाइन

गोल डिजाइन में आपको अपने हाथों पर इस सुंदर सी मेहंदी डिजाइन को आप गोल डिजाइन को जरूर अपने हाथों में बनाना चाहिए.