Kumbh 2025: महाकुंभ में लगेंगे लाखों पौधे, आस्था के महा मेले के साथ ग्रीन क्लीन होगा प्रयागराज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2501403

Kumbh 2025: महाकुंभ में लगेंगे लाखों पौधे, आस्था के महा मेले के साथ ग्रीन क्लीन होगा प्रयागराज

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में  लाखों पौधे रोपित किए जाएंगे. जिससे महाकुंभ को स्वच्छ और हरित स्वरूप दिया जा सके.

 

Maha Kumbh 2025

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम तट पर जनवरी 2025 में लगने जा रहे महाकुंभ की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुंभ को दिव्य, भव्य, स्वच्छ और हरित स्वरूप देने के लिए कुंभ मेला प्रशासन के सभी विभाग सहयोग कर रहे हैं. महाकुंभ को हरित स्वरूप देने के लिए कुंभ क्षेत्र को पॉलीथीन मुक्त रखा जाएगा और इसके बाहर हरित पट्टिकाओं का विकास किया जा रहा है. इस प्रयास से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प धरातल पर उतर रहा है.

धरातल पर उतर रहा ग्रीन कुंभ का संकल्प
सीएम योगी का स्पष्ट निर्देश है कि महाकुंभ 2025 में प्रयागराज स्वच्छता का मॉडल बने. इसके लिए सामूहिक प्रयास किए जा रहे हैं. वन विभाग, नगर निगम और प्रयागराज विकास प्राधिकरण मिलकर मेगा प्लांटेशन अभियान चला रहे हैं. जिसमें 2 लाख 71 हजार पौधे रोपित किए जाएंगे। प्रभागीय वनाधिकारी प्रयागराज, अरविंद कुमार का कहना है कि वन विभाग इस अभियान के अंतर्गत 29 करोड़ के बजट से 1.49 लाख पौधे रोपित करेगा। इसमें सरस्वती हाईटेक सिटी में 20 हेक्टेयर में 87 हजार पौधे रोपित किए जाएंगे।

18 सड़कों में भी विकसित हो रही हैं ग्रीन बेल्ट
वन विभाग जिले की सड़कों के दोनों तरफ पौध रोपण का अभियान चला रहा है। शहर की तरफ जाने वाली 18 सड़कों में भी सघन पौधारोपण किया जा रहा है, जिसके तहत 50 हजार पौधे रोपित किए जाएंगे। इन सड़कों के किनारे कदम्ब, नीम, और अमलताश जैसे पौधे लगाए जा रहे हैं।

नगर निगम प्रयागराज और प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जिम्मे शहर के अंदर हरित पट्टिकाओं का विकास किया जा रहा है, और नवंबर के अंत तक इस कार्य को पूरा करने की योजना है.

इसे भी पढे़: Advocate Strike: प्रयागराज-लखनऊ से गाजियाबाद तक वकीलों का गुस्सा फूटा, हड़ताली वकीलों ने रखीं 3 बड़ी मांगे

 

इसे भी पढे़: Advocate Strike: यूपी में आज वकीलों की हड़ताल, इलाहाबाद हाईकोर्ट समेत कई बार एसोसिएशन ने दिया समर्थन

 

Trending news