अफजाल अंसारी को बड़ी राहत, गैंगस्‍टर मामले में नहीं जाएगी सांसदी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2357990

अफजाल अंसारी को बड़ी राहत, गैंगस्‍टर मामले में नहीं जाएगी सांसदी

Afzal Ansari : एक दिन पहले रविवार को अफजाल अंसारी ने एक ऑडियो जारी कर गाजीपुर की जनता से दुआ करने की अपील की थी. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज अपना फैसला सुना दिया है. 

Afzal Ansari

Afzal Ansari : गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एमपी एमएलए द्वारा चार साल की सजा सुनाए जाने वाले फैसले को रद्द कर दिया है. गैंगस्‍टर मामले में गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने सपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ चार साल की सजा सुनाई थी. मुख्‍तार अंसारी के भाई अफजाल ने एमपी एमएलए के फैसले के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इलाहाबाद हाईकोर्ट के इस फैसले से राज्‍य सरकार को तगड़ा झटका लगा है.  

दोपहर तीन बजे आया फैसला 

बता दें कि गैंगस्टर एक्ट के तहत चार साल की सजा सुनाए जाने के बाद अफजाल अंसारी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. वहीं, यूपी सरकार और बीजेपी के पूर्व विधायक कृष्‍णानंद राय के परिवार वालों ने याचिका दाखिल कर अफजाल अंसारी की सजा और बढ़ाई की गुहार लगाई थी. इलाहाबाद हाईकोर्ट में सीनियर एडवोकेट गोपाल चतुर्वेदी, अधिवक्ता दया शंकर मिश्र और अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय ने अफजाल अंसारी की ओर से बहस किया था. वहीं, राज्‍य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता पीसी श्रीवास्तव और कृष्णानंद राय के वकील सुदिष्ट सिंह ने दलीलें दीं. 

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुरक्षित रख लिया था फैसला 
दोनों पक्षों से दलीलें सुनने के बाद अदालत ने चार जुलाई को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. कोर्ट ने फैसले के लिए 29 जुलाई की तारीख तय की थी. सोमवार शाम करीब तीन बजे जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच ने अफजला अंसारी पर फैसला सुनाया. कोर्ट ने एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा चार साल की सजा को रद्द कर दिया है. 

ऑडियो जारी कर दुआ करने की अपील की थी 
एक दिन पहले रविवार को अफजाल अंसारी ने एक ऑडियो जारी कर गाजीपुर की जनता से दुआ करने की अपील की थी. इसमें उन्होंने कहा था कि, “अभी खबर मिली है कि हाई कोर्ट में हमारे केस में फैसला सोमवार के दिन आएगा. वकील ने हमें ये बताया है. सोमवार को अपील का फैसला आएगा, आप सभी से अपील है कि आप सभी अल्लाह से अपील करें कि अच्छा फैसला आ जाता. अल्लाह अपना कर्म और रहम बनाए रखे. आप सभी दुआ करिए. ”

यह भी पढ़ें : गैंग चार्ट तैयार करने से पहले अधिकारियों को दी जाए ट्रेनिंग,इलाहाबाद HC की यूपी गैंगस्‍टर एक्‍ट को लेकर बड़ी टिप्‍पणी
 

Trending news