Job Alert: भारतीय डाक विभाग ने हजारों पदों के लिए वैकेंसी निकाली है, इसके लिए 23 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. जानें क्या होगी पूरी प्रक्रिया और जरुरी पात्रताएं.
Trending Photos
Govt Jobs 2023: भारतीय डाक विभाग ने लगभग तीस हजार पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि हाईस्कूल पास युवा भी इसके लिए आवेदन भर सकते हैं. कुल पद 30041 हैं. ये भर्ती विभाग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड सहित देश के विभिन्न राज्यों के लिए ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस), ब्रांच पोस्टमार्टम मास्टर एवं असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद के लिए निकाली है. नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है क्योंकि यहाँ उनसे किसी भी तरह की डिग्री नहीं मांगी जा रही है. दसवीं पास युवाओं के लिए यह बहुत ही अच्छा अवसर है.
नहीं होगी लिखित परीक्षा
डाक विभाग में सरकारी नौकरी या ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर आया है. नोटिफिकेशन के अनुसार,भारतीय डाक विभाग की इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का हाईस्कूल पास होना अनिवार्य है. अभ्यर्थियों का चयन भी हाईस्कूल में प्राप्त नम्बरों के आधार पर ही किया जाएगा. इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गयी है. हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. भर्ती के लिए किसी भी तरह का इंटरव्यू या लिखित परीक्षा नहीं रखी गई है. आवेदन 3 अगस्त से किए जा जा रहे हैं और आखिरी तारीख 23 अगस्त निर्धारित है.
ये खबर भी पढ़ें- Mobile Phone: बिस्तर के पास फोन चार्ज करना पड़ेगा भारी, ये अंग हो जाएंगे खराब
ऐसे करें आवेदन
जो उम्मीदवार डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे डाक विभाग के जीडीएस अप्लीकेशन पोर्टल, indiapostgdsonline.cept.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों के पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना आवेदन जमा कर सकेंगे. आवेदन शुल्क 100 रुपये है, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा. एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है.
इतनी होगी सैलरी
चयनित अभ्यर्थियों के वेतन की बात करें तो अलग अलग पदों पर सैलरी इस प्रकार है. ब्रांच पोस्ट मास्ट कैटेगिरी के कैंडिडेट्स को 12000 से 29,380 तक वेतन मिलेगा, जबकि असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर/ GDS कैटेगिरी के कैंडिडेट्स को 10 हजार से 24,470 तक सैलरी मिलेगी. अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 के नोटिफिकेशन देखें.