Prayagraj News: यूपी नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) को देखते हुए बीजेपी ने प्रयागराज में अभिलाषा नंदी का नाम प्रत्याशियों की लिस्ट से निकाल दिया है. अभिलाषा नंदी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी हैं. उनके टिकट को काटकर उनकी जगह इस बार उमेश चंद्र गणेश केसरवानी को मैदान में उतारा है.
Trending Photos
Prayagraj News: यूपी नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) को देखते हुए बीजेपी ने प्रयागराज में अभिलाषा नंदी का नाम प्रत्याशियों की लिस्ट से निकाल दिया है. अभिलाषा नंदी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी हैं. उनके टिकट को काटकर उनकी जगह इस बार उमेश चंद्र गणेश केसरवानी को मैदान में उतारा है.
उमेश चंद्र गणेश केसरवानी बनाए गए हैं प्रत्याशी
बीजेपी ने रविवार को महापौर पद के लिए अपने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट की घोषणा की. भारतीय जनता पार्टी ने मेयर पद के लिए महानगर अध्यक्ष उमेश चंद्र गणेश केसरवानी को प्रत्याशी के तौर पर चुना है. भाजपा संगठन से लंबे समय से जुड़े रहने वाले केसरवानी ट्रांसपोर्ट पेशे से संबंधित हैं और भाजपा में अब तक सभी दायित्वों को निभाते आए हैं.
उमेश चंद्र गणेश केसरवानी से जुड़ी विशेष बात ये है कि 10 संभावित प्रत्याशियों में उनके नाम के शामिल होने की भी पूरी उम्मीद थी। केसरवानी ने एक बहुत ही सामान्य कार्यकर्ता के तौर पर भाजपा के साथ अपने सफर की शुरुआत साल 1987 से की थी. साल 1989 में केसरवानी राम जन्मभूमि आंदोलन में भी एक्टिव रहे. उन्होंने भाजपा में अपना शुरुआती काम बूथ अध्यक्ष के तौर पर किया और फिर वो अन्य पदों पर रहकर भी अपनी सेवाएं देते रहे हैं. उन्होंने मंडल उपाध्यक्ष, मंडल महामंत्री, मंडल संयोजक, तो रहे ही.
कई पदों पर रहकर दे चुके हैं सेवाएं
इसके अलावा उन्होंने महानगर मंत्री, महानगर उपाध्यक्ष, महानगर महामंत्री जैसे पदों पर भी काम किया है. प्रदेश कार्य समिति सदस्य के साथ ही स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के संयोजक के तौर पर उन्होंने पार्टी को अपनी सेवाएं दी हैं. साल 2019 के छह दिसंबर को वो भाजपा महानगर के अध्यक्ष बनाए गए थे। कहा जाता है कि केंद्र के और प्रदेश के मंत्रियों के साथ उनका उनका अच्छा रिश्ता रहा है. केसरवानी की पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी बनती रही है.
कृष्णानंगर से रहे हैं पार्षद
वर्ष 2012 में पहली बार गणेश केसरवानी पार्षद चुने गए, वो कृष्णा नगर वार्ड से चुनकर आए. इसके बाद साल 2017 में यह वार्ड सविता केसरवानी को दी गई है जो कि गणेश केसरवानी की पत्नी हैं. जब सपा सरकार थी तब उन्होंने बतौर पार्षद टैक्स वृद्धि के खिलाफ आदोलन किया था और इसके लिए वो सुर्खियों में भी आए थे. इसके अलावा नगर निगम की बैठक शुरू होने से पहले वंदे मातरम को इन्होंने ही अनिवार्य करवाया था.
दो चरणों में होंगे निकाय चुनाव
जानकारी दे दें कि यूपी निकाय चुनाव प्रदेश में दो चरणों में संपन्न होने हैं. पहला चरण 4 मई को होने वाला है, बता दें कि यूपी निकाय चुनाव के लिए होने वाले पहले चरण में 9 मंडलों में वोटिंग करवाई जाएगी. वहीं दूसरे चरण के लिए 11 मई को वोटिंग कराई जाएगी. 13 मई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- BJP Mayor Candidate: कौन हैं आगरा से बीजेपी की नगर निगम प्रत्याशी हेमलता दिवाकर जिन्हें मिला टिकट
यह भी पढ़ें- Shamli: टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी के पूर्व सभासद ने खाया जहर, अस्पताल में तोड़ा दम