Auraiya: काउंटिंग के दौरान आपस में भिड़े भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी, दोनों के बीच हुई हाथापाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1693864

Auraiya: काउंटिंग के दौरान आपस में भिड़े भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी, दोनों के बीच हुई हाथापाई

यूपी नगर निकाय चुनावों (Auraiya Nikay Chunav 2023) के पहले चरम की वोटिंग 4 मई और दूसरे चरण में 11 मई को मतदान हुआ. सभी जिलों में चुनाव कराए गए. यहां भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली.

Auraiya: काउंटिंग के दौरान आपस में भिड़े भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी, दोनों के बीच हुई हाथापाई

गौरव श्रीवास्तव/Auraiya Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनावों (Auraiya Nikay Chunav 2023) के पहले चरम की वोटिंग 4 मई और दूसरे चरण में 11 मई को मतदान हुआ. सभी जिलों में चुनाव कराए गए. यहां भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. तो वहीं औरैया में  निकाय चुनाव की मतगणना के दौरान दो प्रत्यशी आपस ने भीड़ गए. मारपीट में एक सभासद प्रत्याशी के सिर में चोट लगी है तो वहीं दुसरे प्रत्याशी को भी चोटें आई हैं. दरअसल औरैया नगर पालिका के वार्ड 24 बदनपुर उत्तरी की भाजपा सभासद प्रत्याशी मधु पांडे और निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र तिवारी के बीच मामूली सी बात को लेकर झड़प हो गई. जब तक पुलिस कुछ समझ पाती तब तक चुनाव में उतारे दोनों प्रत्याशी चोटिल हो गए थे. 

Kaushambi Nikay Chunav 2023: कौशांबी में मतगणना स्थल से सील बंद मतपेटी गाड़ी में लेकर निकली पुलिस, हंगामा

 

काउंटिंग स्थल से निकाला बाहर 
पुलिस में आपसी झगडे के बाद दोनों प्रत्यशी को काउंटिंग स्थल से बाहर निकाल दिया. वहीं सभासद प्रत्याशी राजेंद्र तिवारी का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी की सभासद प्रत्याशी मधु पांडे और उनके पुत्रों ने उनके साथ मारपीट की है और उन्हें मतगणना स्थल से बाहर कर दिया . इसी को लेकर दोनों प्रत्याशियों के बीच हाथापाई हुई थी. फिलहाल पुलिस ने मामले को शांत करवा दिया है. 

WATCH: यूपी निकाय चुनाव की मतगणना शुरू, ज़ी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड पर सबसे सटीक नतीजे

Trending news