Meerut News: 10 दिन बाद थी रिसेप्शनिस्ट की सगाई, नाले में मिली स्कूटी और मोबाइल-बैग, रात 9 बजे ऑफिस से निकली और लापता...
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2515706

Meerut News: 10 दिन बाद थी रिसेप्शनिस्ट की सगाई, नाले में मिली स्कूटी और मोबाइल-बैग, रात 9 बजे ऑफिस से निकली और लापता...

Meerut Hindi News: मेरठ में एक युवती रहस्यमय तरीके से लापता हो गई है. उसकी स्कूटी और बैग नाले के पास मिले हैं. युवती के परिजनों ने अपहरण का संदेह जताया है और पुलिस तलाशी कर रही है.

 

Meerut News

Meerut News: मेरठ के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र से एक 24 वर्षीय युवती रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है. युवती का बैग, स्कूटी और मोबाइल कसेरू बक्सर नाले के पास देर रात मिले हैं. जिससे घरवालों ने किडनैपिंग और हत्या की आशंका जताई है. इस खबर के फैलते ही क्षेत्र में तनाव बढ़ गया और पुलिस पर जल्द से जल्द युवती को ढूंढने का दबाव बनाया गया. कैंट विधायक अमित अग्रवाल और सरधना विधायक अतुल प्रधान भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस से इस मामले को गंभीरता से लेने का अपील किया.

सर्च ऑपरेशन जारी
घटना की जानकारी के बाद सिविल लाइंस थाना, गंगानगर थाना की पुलिस और अन्य टीमें सक्रिय हो गई. देर रात तक पुलिस ने भगतलाइन, कसेरू बक्सर नाले के आसपास के इलाकों में खोज अभियान जारी रखा. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और युवती के फोन के लोकेशन के आधार पर भी जांच की जा रही है. सर्विलांस टीम भी इस मामले में जुटी है.

10 नवंबर को हुई थी मंगनी, 24 को होनी थी सगाई
परिवार के मुताबिक, युवती की हाल ही में 10 नवंबर को मवाना के एक युवक से मंगनी हुई थी और 24 नवंबर को सगाई होनी थी. इस घटना से परिवार चिंतित और आक्रोशित है. पुलिस ने युवती के मोबाइल की जांच करते हुए आसपास के सभी जगहों पर खंगालना शुरू कर दिया है.

पुलिस का आश्वासन
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि युवती की खोज के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उसे बरामद करने का प्रयास की जा जारी है. 

इसे भी पढे़: Lucknow News: यूपी में बिछेगा 700 से ज्यादा पुलों का जाल, जानें गोरखपुर से गोंडा तक किस जिले को मिलेंगे कितने ब्रिज

इसे भी पढे़: Sitapur News: खनन माफियाओं ने महिला अफसर से की छेड़छाड़, महिला आयोग ने सुनी पीड़िता की कहानी

 

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Lucknow News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

Trending news