दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेस पर हादसा: कोहरे के चलते आपस में टकराई कई गाड़ियां, कई लोग पहुंचे अस्पताल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2595156

दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेस पर हादसा: कोहरे के चलते आपस में टकराई कई गाड़ियां, कई लोग पहुंचे अस्पताल

Hapur News:  दिल्ली- लखनऊ में ज्यादा ठंड से एक्सप्रेस वे पर कोहरे की वजह से हाइवे पर हादसे देखने को मिले रहे है. 

Hapur News

Hapur News \ अभिषेक माथुर:  उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में शुक्रवार को घने कोहरे का कहर देखने को मिला. यहां दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेस वे एनएच-9 पर करीब आधा दर्जन वाहन आपस में टकराए. बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में सिमरौली बॉर्डर काली नदी पुल पर यह हादसा हुआ. मुरादाबाद से दिल्ली जा रही एक ईको कार अज्ञात वाहन से टकराई, जिसके बाद उसके पीछे आ रही करीब पांच और गाड़ियां आपस में टकराई हैं. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने हादसे में घायल हुए वाहन सवारों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. हालांकि किसी के गंभीर घायल होने की खबर नहीं है.

जानकारी के अनुसार मुरादाबाद से दिल्ली की ओर एक ईको कार जा रही थी. तभी रास्ते में हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र में सिमरौली बॉर्डर काली नदी पुल पर घने कोहरे में ईको कार आगे चल रहे किसी अज्ञात वाहन से टकराई. जिसमें एक दंपत्ति इमरान और हीना निवासी बदरखा घायल हुए. इसके बाद पीछे से आ रही पिकअप गाड़ी टकराई, जिसमें जीशान पुत्र शालिम घायल हुआ. इसके बाद अर्टिगा कार भिड़ी जिसमें शानू पुत्र मुस्तकीम को चोटें आई हैं. हाईवे पर घटना के दौरान फिर एक अर्टिगा कार आगे खड़े क्षतिग्रस्त वाहनों से टकराई, जिसमें चालक फहीम खान घायल हुआ. इसके बाद एक औरा कार टकराई, जिसमें हरियाणा पुलिस में तैनात कांस्टेबिल रामकुमार घायल हुआ है. एक स्विफ्ट कार और मारूति वैन भी क्षतिग्रस्त वाहनों से टकराए, जिसमें इनके वाहन सवारों को भी चोटें आई हैं. घटना के बाद बाबूगढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और तत्काल हाईवे पर खड़े क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से मौके से हटवाकर यातायात को सुचारू किया.

Trending news