Bijnor News: नाबालिग युवती के प्रेमी की पुलिस कस्टडी मे मौत, दरोगा दो सिपाहियों पर हत्या की साजिश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2473021

Bijnor News: नाबालिग युवती के प्रेमी की पुलिस कस्टडी मे मौत, दरोगा दो सिपाहियों पर हत्या की साजिश

Bijnor News: नाबालिग युवती के प्रेमी की पुलिस कस्टडी मे हुई मौत मामले मे एक दरोगा दो सिपाहियों पर हत्या की साजिश और लड़की और लड़की के पिता सहित तीन पर हत्या का मुकदमा हुआ दर्ज. 

Bijnor News

Bijnor News: बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. एक नाबालिग किशोरी और 20 वर्षीय युवक के प्रेम प्रसंग के कारण युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मामला तब और पेचीदा हो गया जब यह मौत पुलिस कस्टडी में हुई. 

घटना की शुरुआत तब हुई जब मुंडाखेड़ी गांव का दीपक सैनी, जो 20 साल का था, पड़ोस के गांव की एक नाबालिग किशोरी को अपने साथ लेकर फरार हो गया. उसके तुरंत बाद किशोरी के परिजनों ने दीपक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी. पुलिस ने बिना किसी मुकदमे या रिपोर्ट दर्ज किए किशोरी को ढूंढने के लिए दरोगा सुनील कुमार को जिम्मेदारी सौंपी. सुनील कुमार, मुख्य सिपाही राजीव और महिला सिपाही अन्नु के साथ किशोरी की तलाश में निकले, लेकिन इस प्रक्रिया में उन्होंने नियमों को नजरअंदाज करते हुए अन्य प्रदेश में दबिश दी और अधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं दी.

हरियाणा के अंबाला से पुलिस टीम ने किशोरी और दीपक को बरामद किया. इसके बाद जब पुलिस टीम लौट रही थी, तो दरोगा सुनील ने अपने गृह जनपद शामली में रुकने का फैसला किया. यहीं पर दीपक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. दीपक का शव दरोगा के घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला. इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. मृतक के परिजन इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या बता रहे हैं, और पुलिस की भूमिका पर संदेह जता रहे हैं.

दीपक के पिता अरविंद सैनी ने लड़की के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. अरविंद का कहना है कि उनकी बेटे की हत्या की गई है, और इसमें लड़की के पिता, चाचा और मामा के बेटे भी शामिल हैं. इस मामले में दरोगा सुनील कुमार, सिपाही राजीव और अन्नु के खिलाफ हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सियोहारा थाने के अध्यक्ष अवनीश मान समेत सभी दोषी अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.

यह भी पड़ें : Meerut News: शेर को सवा शेर मिल गया...बीजेपी नेता का इंस्‍पेक्‍टर को धमकाने का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Meerut Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news