Weather Today in UP: प्रदेश में पिछले काफी दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है, आज की बात करें तो यहां पर कई जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है.
Trending Photos
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में फिलहाल मौसम का हाल ऐसा है कि सुबह के समय झमाझम बारिश के बाद तेज धूप निकल रही है. हालांकि, प्रदेश की कई जगहों पर कई दिनों से बारिश होने की वजह से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है. प्रदेश के कई भाग में बारिश का सिलसिला जारी है. कुछ जगहों पर आसमान खुला है. हालांकि देखने वाली बात है कि प्रदेश में फिलहाल मानसून का असर कम पड़ता जा रहा है. बारिश होने की गति भी धीमी पड़ती जा रही है. मौसम विभाग की माने तो 16 सितंबर यानी आज करीब पूरे प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश पड़ने की संभावना है.
आकाशीय बिजली चमकने के आसार
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आज पूरे प्रदेश में कुछ ही जगहों पर बारिश होने के साथ ही गरज की संभावना है. पश्चिमी यूपी में एक से दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. पूरे उत्तर प्रदेश में एक या दो जगहों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के भी आसार हैं. हालांकि इन दिनों यूपी के पश्चिमी इलाके की तुलना में पूर्वी यूपी में ज्यादा बारिश हो रही है.
बदलाव की आसार
19 सितंबर की बात करें तो पूर्वी यूपी में बारिश होने और पश्चिमी यूपी में ज्यादा बारिश नहीं होने की संभावना है. आने वाले पांच दिन में फिलहाल टेंप्रेचर में कोई खास बदलाव नहीं होने के आसार है. न्यूनतम टेंप्रेचर में में अगले पांच दिन तक किसी भी तरह के बदलाव की आसार फिलहाल नहीं है.
इन जिलों में होगी बारिश
यूपी में आज जिन जिलों में बारिश होने के आसार हैं वो जिले हैं-
सहारनपुर, शामली
मुजफ्फरनगर, मेरठ
बिजनौर, अमरोहा
मुरादाबाद, रामपुर
बरेली, पीलीभीत
लखीमपुर खीरी, सीतापुर
बहराइच, बाराबंकी
श्रावस्ती, गोंडा
बलरामपुर, मथुरा
इन जिलों और इसके आसपास के इलाकों में बारिश होने के आसार हैं-
अलीगढ़, एटा
कासगंज, सिद्धार्थनगर
बस्ती, अंबेडकर
जौनपुर, आजमगढ़
मऊ, संतकबीर नगर
महाराजगंज, गोरखपुर
कुशीनगर, देवरिया
बलिया, कौशांबी और आसपास की जगहें.
और पढ़ें- Lucknow News: लखनऊ में बड़ा हादसा, छत गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
WATCH: 18 को या 19 सितंबर को....जानें कब है गणेश चतुर्थी, ऐसे करें मूर्ति स्थापना तो बन जाएंगे सारे काम