UP Roadways Bus Kiraya: यूपी सरकार ने रोडवेज की एसी बसों का किराया कम करने का फैसला किया है. यह बदलाव 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर लागू होगा. जिससे लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी. आइए जानते है किराया कितना कम हुआ है.
Trending Photos
UP Roadways Bus fare: उत्तर प्रदेश सरकार ने रोडवेज की एसी बसों के किराए में कटौती की है. यह नया नियम 25 दिसंबर से लागू होगा, जो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर किया जा रहा है. रोडवेज के एडिशनल एमडी राम सिंह वर्मा ने बताया कि महाकुंभ पर्व को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
किराए में कितना बदलाव हुआ?
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि जनरथ बस सेवा का किराया अब 1.63 रुपये प्रति किलोमीटर प्रति यात्री से घटाकर 1.45 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है. इसके साथ ही 2.2 जनरथ बस सेवा का किराया 1.93 रुपये प्रति किलोमीटर से घटाकर 1.60 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है.
रोडवेज के प्रवक्ता अजीत सिंह के अनुसार, किराए में 10 से 20 प्रतिशत की कमी की गई है, जिसका लाभ प्रतिदिन करीब 10 हजार यात्री उठाएंगे. राज्य में कुल 700 एसी बसें संचालित होती हैं. यह निर्णय शीतकालीन मौसम तक लागू रहेगा.
पिछले साल भी घटा था किराया
पिछले साल 16 दिसंबर को भी रोडवेज बसों के किराए में कमी की गई थी. उस समय एसी 3x2 सीटर बसों का किराया 1.47 रुपये प्रति किलोमीटर और 2x2 सीटर बसों का किराया 1.74 रुपये प्रति किलोमीटर किया गया था। यह बदलाव 16 दिसंबर से 18 फरवरी तक लागू था, जिसके बाद इसे फिर से रिवाइज किया गया था.
यह कदम यात्रियों को किफायती और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव देने के लिए उठाया गया है. 25 दिसंबर को यह बदलाव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के उपलक्ष्य में लागू किया जाएगा.