UP IAS Transfer List: नए साल में सीएम योगी की नई टीम का ऐलान, भरोसेमंद संजय प्रसाद को बड़ा इनाम, 46 अफसरों का ट्रांसफर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2585412

UP IAS Transfer List: नए साल में सीएम योगी की नई टीम का ऐलान, भरोसेमंद संजय प्रसाद को बड़ा इनाम, 46 अफसरों का ट्रांसफर

Uttar Pradesh IAS Transfer List 2025:  उत्तर प्रदेश में गुरुवार रात को नौकरशाही में भारी फेरबदल किया गया है. इसमें 46 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. देखें CM Yogi की नई टीम की पूरी लिस्ट

up ias transfer list

UP IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में गुरुवार को बड़ा फेरबदल हुआ है. इसमें 46 आईएएस अफसरों का स्थानांतरण हुआ है. जैसा कि पहले ही अनुमान लगाया जा रहा था कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अफसरों के प्रमोशन के बाद ट्रांसफर किए जा सकते हैं, वैसा ही सामने आया. सीएम योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद और सीनियर आईएएस संजय प्रसाद को फिर से गृह विभाग के प्रमुख सचिव की कमान दी गई है.  

वैभव श्रीवास्तव को सचिव गृह बनाया गया है.अजीत कुमार सचिव कृषि विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे. राजेश कुमार खाद्य एवं औषधि प्रशासन मामलों का आयुक्त बनाया गया है. अखिलेश मिश्रा अपर राज्य निर्वाचन आयुक्त की कमान संभालेंगे. अटल राय सचिव पंचायती राज बनाए गए हैं.नरेंद्र कुमार पांडे की सचिव ग्राम में विकास विभाग की नियुक्ति की गई है. बृजेश नारायण सिंह परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश बनाए गए हैं. चंद्रभूषण सिंह सचिव माध्यमिक शिक्षा का प्रभार संभालेंगे. अनुज कुमार झा नगर विकास सचिव का कार्यभार सौंपा गया है. जबकि एमके सुंदरम प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन के पद पर तैनात किए गए हैं.

जानकारी के अनुसार, यूपी सरकार ने शासन में शीर्ष स्तर पर अपर मुख्य सचिव से विशेष सचिव तक 46 अफसरों का ट्रांसफर हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सूचना विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को फिर से गृह विभाग का प्रमुख सचिव का जिम्मा मिला है.

सीडीओ और डीएम का कामकाज संभाला
लोकसभा चुनाव के दौरान उनसे ये जिम्मेदारी ले ली गई थी. 1995 बैच के  वरिष्ठ आईएएस अफसर संजय प्रसाद को सीएम योगी आदित्यनाथ का भरोसेमंद अधिकारी समझा जाता है.सीएम योगी के साथ हर जगह उनकी झलक मिलती है. संजय प्रसाद सीएम सिटी गोरखपुर में सीडीओ पद पर 1999 से 2001 के दौरान तैनात रहे हैं. लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, गाजीपुर, आगरा, बहराइच और प्रयागराज के जिलाधिकारी के तौर पर उन्होंने जिम्मेदारी संभाली. फिर शासन में शीर्ष स्तर पर उन्हें मौका मिला. 

पांच साल पहले मुख्य सचिव
सीएम योगी की 2017 में सरकार के वक्त संजय प्रसाद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे. वो लगभग चार साल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में संयुक्त सचिव पद पर तैनात थे. 2019 में संजय प्रसाद की यूपी में आते ही उन्हें बड़ा ओहदा मिला और सीएम योगी का प्रमुख सचिव बनाया गया.

संजय प्रसाद--- प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री, प्रोटोकॉल एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के साथ प्रमुख सचिव, गृह, गोपन, वीजा, पासपोर्ट तथा सतर्कता विभाग, के पद का अतिरिक्त प्रभार 
दीपक कुमार --- अपर मुख्य सचिव, गृहअपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार
एल वेंकटेश्वरलू --- प्रमुख सचिव परिवहन विभाग और प्रमुख सचिव, समाज कल्याण तथा सैनिक कल्याण विभाग निदेशक, जनजाति विकासनिदेशक यूपीसिडकोनिदेशक अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान निदेशक छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान का अतिरिक्त प्रभार
 
राजेश कुमार सिंह---- प्रमुख सचिव, होमगार्डस विभाग
बाबू लाल मीना------ प्रमुख सचिव, होमगार्डस विभाग के प्रभार से अवमुक्त
आलोक कुमार- ।।---  प्रमुख सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग, सार्वजनिक उद्यम, प्राविधिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग महानिदेशक, सार्वजनिक उद्यम, प्रभार से अवमुक्त करते हुए प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, एनआरआई विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया
नरेंद्र भूषण---- प्रमुख सचिव, पंचायती राज के प्रभार से अवमुक्त, प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा विभागका अतिरिक्त प्रभार दिया गया
वीना कुमारी मीना--- प्रमुख सचिव, आयुष विभाग के प्रभार से अवमुक्त 
महेंद्र प्रसाद अग्रवाल--
प्रमुख सचिव, सहकारिता, राजनीतिक पेंशन तथा नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रभार से अवमुक्त
डॉ हरिओम
प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग
अनिल कुमार- तृतीय
प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन तथा भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के प्रभार से अवमुक्त
पंचायती राज विभाग प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार 
आलोक कुमार तृतीय
प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद तथा उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग के प्रभार से अवमुक्त
अनिल कुमार सागर
प्रतीक्षारत प्रमुख सचिव, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग तथा सार्वजनिक उद्यम विभाग
 
पी गुरु प्रसाद 
प्रमुख सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के प्रभार से अवमुक्त
 
संयुक्ता समद्दार आयुक्त NCR
प्रमुख सचिव, राजनीतिक पेंशन तथा नागरिक सुरक्षा विभाग
रंजन कुमार 
प्रमुख सचिव, आयुष तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग
अनुराग यादव
प्रमुख सचिव, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग
सौरभ बाबू
प्रमुख सचिव, सहकारिता विभाग

fallback

 

 

UP IAS Transfer List

fallback

Trending news