UP Traffic Police: ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर ही मिलेगा लंच, यूपी में नई पहल से फूले नहीं समाए इंस्पेक्टर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2383505

UP Traffic Police: ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर ही मिलेगा लंच, यूपी में नई पहल से फूले नहीं समाए इंस्पेक्टर

Lucknow news: लखनऊ में ट्रैफिक कर्मियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. जहां लंच के बहाने ड्यूटी से घंटों गायब नहीं रहना पड़ेगा. डीसीपी ट्रैफिक ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को जानिए क्या निर्देश दिए है......... 

 

Inspectors on duty

लखनऊ:  लखनऊ में ट्रैफिक कर्मियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, लखनऊ में डीसीपी ट्रैफिक के निर्देश में मुताबिक अब मंगलवार से यातायात विभाग ट्रैफिक कर्मियों को ड्यूटी पॉइंट पर ही लंच देगा. पुलिस कर्मी ट्रैफिक लाइन के मेस में फोन करके अपने लिए खाना बुक करवा सकेंगे जहां उनके ड्यूटी स्थल पर लंच पहुंचाया जाएगा. 

लंच करने के बहाने से घंटों गायब रहते थे ट्रैफिककर्मी
ट्रैफिककर्मी लंच करने का बहाना बनाकर ड्यूटी पॉइंट से घंटों गायब रहे करते थे. इसकी वजह से उस समय कंट्रोलिंग पावर कम होने से चौराहे, तिराहे और मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ जाती है. मंगलवार से ट्रैफिक विभाग ने पाइलट प्रोजेक्ट के तहत एक नई प्रणाली शुरू की है. एसीपी ट्रैफिक आईपी सिंह ने बताया कि ट्रैफिककर्मी को 12 घंटे तक काम करने पर खाना नहीं मिलता है. इसलिए, ट्रैफिक कर्मचारियों को अब सिर्फ ड्यूटी पॉइंट पर ताजा और शुद्ध भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. 

UP News: सीएम योगी की मॉनिटरिंग का असर,40 दिनों में योगी सरकार ने 9 लाख से ज्यादा आपदा प्रभावितों को लगाया "मरहम"

ट्रैफिक लाइन का सरकारी मेस 
ट्रैफिक लाइन पर स्थित सरकारी मेस में यह खाना बनाया जा रहा है. इच्छुक ट्रैफिककर्मी 9453539697 नंबर पर फोन करके अपना खाना बुक करवा सकते हैं. लंच बुक करने का समय सुबह 6 से 11 बजे और शाम 6 से 9 बजे है. यातायात विभाग ट्रैफिककर्मियों को भोजन के साथ-साथ ठंडा पानी भी देगा. 

सिर्फ शुद्ध शाकाहारी मिलेगा लंच
एसीपी ने बताया कि यह व्यवस्था मंगलवार को ट्रायल के तौर पर अहिमामऊ, हजरतगंज, कानपुर रोड और शहीद पथ पर ड्यूटी पॉइंटों पर लागू की गई है. पायलट प्रॉजेक्ट की सफलता मिलने पर इसे पूरे शहर में लागू किया जाएगा. ट्रैफिक कर्मियों को लंच में सिर्फ शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलेगा. छोला भटूरा, पराठा, रोटी, सलाद, सब्जी चावल और अन्य शाकाहारी भोजन लंच में शामिल होंगे. लंच 40 से 50 रुपये है. लंच का भुगतान कैश से या ऑनलाइन भी किया जा सकता है. 

और पढ़ें- Lucknow news: आरटीओ ऑफिस के बेवजह नहीं काटने होंगे चक्कर, मिलेंगी पासपोर्ट कार्यालय जैसी सुविधाएं
 

 

Trending news