Indian Railways Update: एक जनवरी से पूर्वोत्तर रेलवे में 215 ट्रेनों के नंबर बदले जाएंगे. गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी सहित 31 ट्रेनों की टाइमिंग में 5 से 40 मिनट तक का बदलाव होगा. नए नंबर और टाइम टेबल के साथ कुछ ट्रेनें जल्दी रवाना होंगी.
Trending Photos
Train Schedule Changes: पूर्वोत्तर रेलवे ने 1 जनवरी 2025 से यात्री सेवाओं में बड़े बदलाव की घोषणा की है. इस बदलाव में 215 पैसेंजर ट्रेनों के नंबर बदलने के साथ 31 ट्रेनों की टाइमिंग में भी परिवर्तन किया गया है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक 1 जनवरी 2025 से नया टाइम टेबल लागू होगा. यात्री इन बदलावों को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा की योजना बनाएं, गाड़ियों के नंबर और टाइमिंग की पूरी डिटेल रेलवे की वेबसाइट और स्टेशन पर उपलब्ध होगी, यात्रियों को सलाह है कि यात्रा से पहले ट्रेन के नए नंबर और समय की जांच जरूर करें.
ट्रेन नंबर में बदलाव
1 जनवरी 2025 से सवारी गाड़ियों (पैसेंजर, डेमू, और मेमू) के नंबर बदल दिए जाएंगे.
पुराने नंबरों से शून्य हटाकर नए नंबर दिए गए हैं.
अनारक्षित गाड़ियां नए नंबरों के साथ चलेंगी.
समय में बदलाव
रेलवे ने 31 ट्रेनों की टाइमिंग में 5 से 40 मिनट तक का बदलाव किया है.
गोरखधाम एक्सप्रेस, अब 15 मिनट पहले यानी शाम 4:20 बजे रवाना होगी.
हमसफर सुपरफास्ट, 6:50 बजे शाम रवाना होगी, पहले यह 7:05 बजे थी.
पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, सुबह 3:30 बजे छूटेगी, पहले यह 3:35 बजे थी.
सुपरफास्ट ट्रेनों के नए नंबर
गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन (12531). अब 15031 (4 जनवरी से)
लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र (12530), अब 15034 (4 मार्च से)
छपरा-मथुरा (22531). अब 15109 (5 मार्च से)
पैसेंजर ट्रेनों के नए नंबर
1 जनवरी से कई पैसेंजर ट्रेनों के नंबर बदलेंगे
भटनी-अयोध्या धाम मेमू (05425), अब 65739
गोरखपुर-छपरा अनारक्षित (05156), अब 55056
नौतनवा-गोरखपुर पैसेंजर (05472), अब 55072
गोरखपुर-गोण्डा स्पेशल (05093), अब 55093
डेमू ट्रेनों के नए नंबर
गोरखपुर-बढ़नी डेमू (05033), अब 75117
नौतनवा-गोरखपुर डेमू (05378). अब 75116
नकहा जंगल-गोण्डा डेमू (05375), अब 75107
इसे भी पढे़ं:
यूपी में बिजली निजीकरण के खिलाफ आंदोलन तेज, विद्युतकर्मियों ने किया नए साल पर बड़ा ऐलान
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lucknow News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर