UP uttarakhand News LIVE: यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा का अंतिम दिन, पीएम मोदी नई वंदे भारत ट्रेंनों को दिखाएंगे हरी झंडी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2341021

UP uttarakhand News LIVE: यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा का अंतिम दिन, पीएम मोदी नई वंदे भारत ट्रेंनों को दिखाएंगे हरी झंडी

UP uttarakhand 18 July 2024 News Live: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News,  क्राइम (Crime News) और रोजगार (Job) की खबरों के साथ ही धर्म (Religion News), शिक्षा (Education News) और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए आप पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड.

LIVE UP Uttarakhand News
LIVE Blog

UP Uttarakhand News 18 July 2024 Live:  उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

18 July 2024
15:41 PM

UP uttarakhand live News: यूपी के गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा 
डिब्रूगढ़ एक्स. की 3 बोगी पटरी से उतरी 
सीएम योगी ने दिए निर्देश 
राहत-बचाव कार्य तेज 

15:29 PM

UP uttarakhand live News: गोंडा: गोंडा में ट्रेन पलटने से बड़ा हादसा. चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पलटने से बड़ा हादसा. पटरी से नीचे उतरकर पलटी ट्रेन की तीन बोगी. चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी ट्रेन. मोतीगंज झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गोसाई डिहवा गांव के पास घटना हुई. मौके पर मोतीगंज पुलिस और RPF मनकापुर द्वारा किया जा रहा राहत बचाव कार्य.

15:19 PM

UP uttarakhand live News: कानपुर: रावतपुर में मोहर्रम के जुलूस के दौरान माहौल बिगाड़ने का प्रयास. गुस्ताख ए रसूल की एक सजा सर तन दे जुदा सर तन से जुदा अराजकतत्वों ने लगाए आपत्तिजनक नारे. पुलिस की मौजूदगी में लगे आपत्तिजनक नारे. वीडियो हुआ वायरल रावतपुर गांव के शीतलामाता मंदिर. रामशाला के पास माहौल बिगाड़ने का प्रयास. जुलूस में शामिल अराजकतत्वों ने लगाए, सर तन से जुदा करने के नारे मंदिर के पास आपत्तिजनक नारे लगाए. जाने से स्थानीय लोगों में फैला आक्रोश आयोजक की उकसावे में अराजकतत्वों ने लगाए नारे.

15:18 PM

UP uttarakhand live News: लखनऊ से बड़ी ख़बर 
नकली खाद के गोदाम पर छापा 
भारी मात्रा में खाद बरामद 

14:56 PM

UP uttarakhand live News: 15 चिकित्साधिकारियों के ट्रांसफर
गुरुवार को 8 सीएमओ समेत 15 चिकित्सा अधिकारियों के ट्रांसफर किए गये हैं. गाजियाबाद, प्रतापगढ़, कौशांबी, आजमगढ़ और बागपत, महराजगंज और सहारनपुर के सीएमओ हटाए गए हैं. 

 

13:46 PM

UP uttarakhand live News: उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का अलर्ट 
पिथौरागढ़ और बागेश्वर में ऑरेंज अलर्ट जारी 
बाकी सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट 

13:31 PM

UP uttarakhand live News: प्रयागराज अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मेला प्राधिकरण की बैठक खत्म. करीब डेढ़ घंटे तक चली अखाड़ा परिषद और मेला प्राधिकरण की बैठक. महाकुंभ 2025 को लेकर बैठक मे चर्चा हुई. अखाड़ों के संतों ने महाकुंभ में शिविर की सुविधाओं को लेकर मांग उठाई. संतों ने अखाड़ों के मठों के रखरखाव और सौंदर्यीकरण की मांग उठाई. फर्जी बाबाओं का महाकुंभ में प्रवेश पर भी रोक लगाने की मांग रखी. मेला प्राधिकरण की तरफ़ से फर्जी बाबाओं को कोई भी सुविधा नहीं देने की अखाड़ों ने बात रखी.

13:10 PM

UP uttarakhand live News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया बड़ा फैसला
अब सरकारी जमीनों पर कब्जे की जांच करेगी SIT.सीएम ने अवैध कब्जों की शिकायत का लिया संज्ञान. तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर वन प्रभाग का मामला. DM नैनीताल ने SDM रामनगर से प्रारंभिक जांच कराई थी

13:08 PM

UP uttarakhand live News: महाकुंभ को लेकर बैठक शुरू 
अखाड़ा परिषद- मेला प्राधिकरण की बैठक 
मंडलायुक्त कार्यालय में हो रही बैठक 

12:51 PM

UP uttarakhand live News: यूपी के उपचुनाव 
उत्तरप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में सपा-कांग्रेस साथ लड़ेंगे चुनाव.  सूत्रों का दावा है कि सपा -7 और कांग्रेस -3 सीटो पर लड़ेगी उपचुनाव. 21 जुलाई को कांग्रेस लखनऊ में ज़िला अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है. जिन जिलो में विधानसभा चुनाव होने हैं उनसे इस चर्चा पर  बैठक होगी में 

12:34 PM

UP uttarakhand live News:  BJP पर अखिलेश यादव का करारा तंज
यूपी BJP में तनातनी पर अखिलेश का तंज  
'मॉनसून ऑफर- 100 लाओ, सरकार बनाओ !'
बिना नाम लिए अखिलेश का प्रस्ताव 

12:16 PM

UP uttarakhand live News: फतेहपुर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का छापा 
डिप्टी सीएम की छापेमारी से हड़कंप 
सफाई एजेंसी के खिलाफ एक्शन 
गंदगी, खामियां मिलने पर लगाई फटकार

 

12:02 PM

UP uttarakhand live News: प्रशासन का अमन शांति वाला आदेश!
मौलाना ने आदेश का किया स्वागत 
दुकानदारों से मौलाना की अपील 
प्रशासन के फैसले का स्वागत

11:42 AM

UP uttarakhand live News: प्रयागराज अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद से जुड़ी ख़बर,
दो धड़ों में बंटे अखाड़ा परिषद में महाकुंभ से पहले फिर हुई एकजुटता, तीनों अनी अखाड़ों का महाकुंभ से पहले अखाड़ा परिषद में हुआ विलय, निर्मोही अनी अखाड़ा, दिगंबर अनी अखाड़ा और निर्वाणी अनी अखाड़े का अखाड़ा परिषद में हुआ विलय, इसके पहले तीनों अनी अखाड़ों ने अखाड़ा परिषद से दूरी बना ली थी, लेकिन अब महाकुंभ से पहले एक बार फ़िर से अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एक साथ आ गए हैं, आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा अखाड़ों की स्थापना की गई थी, अभी तक कुल 13 अखाडों को मान्यता है. 

11:40 AM

UP uttarakhand live News: जावेद अख्तर ने नाजी जर्मनी से की तुलना 
मुजफ्फरनगर पुलिस के निर्देश पर जावेद अख्तर 
मुसलमानों की पहचान को लेकर बोले जावेद
'नाजी शासन में दुकानों पर निशान लगते थे'

11:35 AM

UP uttarakhand live News:  अखिलेश यादव का बड़ा हमला 
मुजफ्फरनगर पुलिस के निर्देश पर सवाल
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया
जिनके नाम गुड्डू, मुन्ना,छोटू हैं-अखिलेश
'उसके नाम से क्या पता चलेगा'
'कोर्ट इसका स्वत: संज्ञान ले'

11:24 AM

UP uttarakhand live News: कांग्रेस पार्टी का विचार मंथन आज से शुरू
लोकसभा चुनाव के नतीजे को लेकर कांग्रेस पार्टी का विचार मंथन आज से हो रहा है शुरू. तीन दिनों तक कांग्रेस पार्टी के लीडर पीएल पुनिया पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ में करेंगी रायशुमारी. हाल के विधानसभा के चुनाव के नतीजे को लेकर भी होगी चर्चा. कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूत करने को लेकर भी विचार मंथन करेगी. आज कांग्रेस पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पीएल पुनिया कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक. 

11:11 AM

UP Uttarakhand News Live: कावड़ यात्रा पर फिर सियासत हावी 
ठेले पर लिखा मालिक का पूरा नाम 
दुकान पर मालिक का नाम, ओवैसी परेशान! 
पुलिस ने किया है ऐलान 
पुलिस के ऐलान पर ओवैसी के सवाल 

 

10:42 AM

UP Uttarakhand News Live:उपचुनाव से जुड़ी बड़ी ख़बर 
SP-कांग्रेस मिलकर लड़ेंगे उपचुनाव- सूत्र 
10 सीटों के लिए कांग्रेस-सपा का गठबंधन
दूसरे राज्यों में SP को सीटें मिलेंगी- सूत्र 
लोकसभा में तीसरे नंबर पर सपा 

 

09:46 AM
UP Uttarakhand News Live:ED के लखनऊ जोनल ऑफिस में एटीएस ग्रुप का कंपनी के ऊपर मनी लांड्रिंग के मामले में FIR दर्ज की कम दाम में ज्यादा फ्रॉफिट देने की स्कीम के तहत मकान बेचने की धांधली करने की शिकायत मिली थी ATS ग्रुप पर 3400 करोड़ रुपए से अधिक की जमीन का सौदा करने का मामला सामने आया है
09:37 AM
UP Uttarakhand News Live: प्रयागराज निर्वाणी अखाड़े के महन्त धर्मदास ने छोड़ा अपना पद, श्रीमहंत का पद धर्मदास ने मुरलीदास को सौंपा, अब निर्वाणी अखाड़े की तरफ से महाकुंभ की तैयारियां मुरलीदास देखेंगे, लंबे समय से निर्वाणी अखाड़े में श्रीमहंत के पद को लेकर गतिरोध चल रहा था, फिलहाल सर्वसम्मति से महन्त धर्मदास ने अपना पद छोड़कर मुरलीदास को सौंप दिया है।
09:32 AM
UP Uttarakhand News Live: रायबरेली.. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया औचक निरीक्षण,बछरावां सीएचसी का कर रहे औचक निरीक्षण,अचानक डिप्टी सीएम के पहुंचने से मची अफरा तफरी,अव्यवस्था देख नाराज दिखे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक.
09:28 AM

UP Uttarakhand News Live: मकान पर लाल निशान का मामला 
मंडलायुक्त ने अफसरों को लगाई फटकार 
LDA, नगर निगम से मांगा गया जवाब 
मंडलायुक्त ने सिंचाई विभाग से जवाब मांगा 

09:05 AM

UP Uttarakhand News Live: सिपाही भर्ती परीक्षा पर बड़ी ख़बर 
कांवड़ यात्रा के बाद हो सकती है परीक्षा 
कांवड़ यात्रा, बाढ़ की वजह से रुकावट 
फरवरी में हुई थी परीक्षा रद्द 

 

08:59 AM

UP Uttarakhand News Live: कांवड़ यात्रा को लेकर CM योगी के निर्देश 
कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा करेगी योगी सरकार 
कांवड़ यात्रा मार्गों की मरम्मत हो- CM 

08:12 AM

UP Uttarakhand News Live: सीएम योगी देखेंगे प्रजेंटेशन 

परिवहन विभाग के साथ बैठक करेंगे 
शाम साढ़े 6 बजे भी प्रजेंटेशन देखेंगे CM 
मल्टीप्लेक्स,सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर पर बैठक

08:03 AM

UP Uttarakhand News Live: अगले 72 घंटे में पूरा कराएं कांवड़ यात्रा मार्गों की मरम्मत का शेष काम: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री का निर्देश, कांवड़ यात्रा रूट पर साफ-सफाई, बेहतर प्रकाश और सहायता शिविर लगाए जाएं
पुष्पवर्षा से कांवड़ियों का अभिनन्दन करेगी सरकार, रास्ते में होगी पेयजल-शिकंजी की भी व्यवस्था
मुख्यमंत्री का निर्देश, कांवड़ शिविर लगाने वालों का होगा सत्यापन, ड्रोन से होगी यात्रा मार्ग की निगरानी
मानक के अनुसार डीजे बजाएं, लेकिन डीजे की ऊंचाई सीमा से अधिक न हो: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री के निर्देश, नगरीय क्षेत्रों में शिवालयों की व्यवस्था का परीक्षण करें अधिकारी, भीड़ प्रबंधन के हों पुख्ता इंतजाम

 

07:46 AM

UP Uttarakhand News Live: लखनऊ-यूपी के 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
लखनऊ में अगले 3 दिन होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने वज्रपात की भी चेतावनी जारी की
गरज-चमक के साथ भारी वर्षा और वज्रपात का अलर्ट
पूर्वांचल के एक दर्जन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
लखनऊ में अगले 3 दिन तक रुक-रुककर बारिश होगी
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र में अलर्ट
मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, देवरिया में अलर्ट
गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, गोंडा में अलर्ट जारी
बलरामपुर, श्रावस्ती, लखनऊ, बाराबंकी के लिए अलर्ट
हमीरपुर, गाजीपुर, आजमगढ़ में वज्रपात की भी चेतावनी
मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर में अलर्ट

07:45 AM

UP Uttarakhand News Live: कांवड़ यात्रा पर फिर सियासत हावी 
ठेले पर लिखा मालिक का पूरा नाम 
दुकान पर मालिक का नाम,ओवैसी परेशान!

 

07:45 AM

UP Uttarakhand News Live:  मुहर्रम की जुलूस में लगे विवादित नारे 
युवकों ने लगाए फिलीस्तीन जिंदाबाद के नारे 
वीडियो पर पुलिस ने लिया संज्ञान 

 

Trending news