Headlights: संभल हिंसा मामले में 3 और आरोपी गिरफ्तार, दंगा स्थल से 41 खाली कारतूस बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2534218

Headlights: संभल हिंसा मामले में 3 और आरोपी गिरफ्तार, दंगा स्थल से 41 खाली कारतूस बरामद

UP Uttarakhand News LIVE updates : सीएम योगी आज चित्रकूट और बांदा दौरे पर हैं. मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. मुस्लिम पक्ष की कई याचिकाए SC में सुनवाई के लिए लिस्ट हुई हैं. संभल हिंसा के बाद स्कूल खुल गए हैं, लेकिन छात्र स्कूल नहीं गए. स्कूलों में सन्नाटा पसरा रहा.

up uttarakhand News live
LIVE Blog

UP Uttarakhand News LIVE updates : सीएम योगी आज चित्रकूट और बांदा दौरे पर हैं. मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. मुस्लिम पक्ष की कई याचिकाए SC में सुनवाई के लिए लिस्ट हुई हैं. संभल में अगले 48 घंटे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. उधर, संभल हिंसा के बाद स्कूल खुल गए हैं, लेकिन छात्र स्कूल नहीं गए. स्कूलों में सन्नाटा पसरा रहा.

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

28 November 2024
18:36 PM
18:33 PM

UP Live Update: कानपुर में स्क्रैप कारोबारी के घर और दुकान पर इनकम टैक्स का छापा

कानपुर के भूसा टोली इलाके में स्क्रैप कारोबारी के आवास और दुकान पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की. टैक्स में गड़बड़ी के शक के चलते इनकम टैक्स की तीन टीमें जांच में जुटी हैं.यह छापेमारी कारोबारी की आय और लेन-देन से जुड़ी विसंगतियों को लेकर की गई है. फिलहाल दुकान और आवास से दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. 

17:12 PM

Up Live Update: अखिलेश पर डिप्टी सीएम का वार
 

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह समाज में आग में घी डालने का काम कर रहे हैं. अखिलेश का उद्देश्य सिर्फ माहौल बिगाड़ना और राजनीतिक लाभ लेना है.

16:58 PM

Up Live Update: अखिलेश पर डिप्टी सीएम का वार
 

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह समाज में आग में घी डालने का काम कर रहे हैं. अखिलेश का उद्देश्य सिर्फ माहौल बिगाड़ना और राजनीतिक लाभ लेना है.

16:43 PM

UP Live Update: कपिल देव अग्रवाल का अखिलेश पर तीखा हमला 

उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह श्रीराम के नाम का उपयोग करके माहौल खराब कर रहे हैं. उन्होंने अखिलेश पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाते हुए इसे राजनीति के लिए गलत बताया.

16:06 PM

UPUK Live Update: प्रियंका का बड़ा ऐलान
 

सांसद पद की शपथ लेने के बाद प्रियंका ने कहा कि वह संसद में जनता के मुद्दे उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारे  लिए संविधान से ऊपर कुछ नहीं, प्रियंका ने अपने भाषण में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए लड़ने की बात कही.

16:02 PM

UP Live Update: सीएम योगी का चित्रकूट दौरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट में राम घाट पर पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक भी की, जिसमें क्षेत्र की विकास योजनाओं और योजनाओं की समीक्षा की गई. मुख्यमंत्री का यह दौरा प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा.

15:33 PM

Kanpur News Live: कानपुर में स्क्रैप कारोबारी के यहां IT रेड
कानपुर में स्क्रैप कारोबारी यहां के यहां इनकम टैक्स का पड़ा छापा.भूसा टोली दुकान और आवास पर चल रही है इनकम टैक्स की छापेमारी. इनकम टैक्स की तीन टीम कर रही हैं जांच. टैक्स में गड़बड़ी को लेकर इनकम टैक्स में मारा है छापा. टैक्स में गड़बड़ी को लेकर इनकम टैक्स में मारा है छापा.

15:22 PM

UP News Live: उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कब?
उत्तराखंड बीजेपी से आज की सबसे बड़ी खबर. 15 जनवरी को भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष का हो सकता है ऐलान. प्रदेश में निकाय और पंचायत चुनाव के चलते भाजपा के संगठन के चुनाव का बढ़ा समय. 15 जनवरी 2025 के बाद भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष का होगा ऐलान. भाजपा अभी बूथ स्तर पर अपनी कमेटियों का कर चुकी है गठन. 

15:14 PM

Agra News: कंगना रनौत मामले में सुनवाई
कंगना रनौत के मामले में आगरा न्यायालय में हुई सुनवाई. कंगना के द्वारा धरने पर बैठे किसानों के लेकर की गई थी बयानबाजी. आगरा के दीवानी न्यायालय में अधिवक्ता रमाशंकर ने वाद किया था दायर. कोर्ट के द्वारा इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 12 दिसंबर की गई नियत. कंगना रनौत के दिल्ली एवं मनाली के पते पर कोर्ट के द्वारा भेजे गए नोटिस. अधिवक्ता रमाशंकर ने बताया है कि कंगना की तरफ से ना तो कोई अधिवक्ता भेजा गया और ना ही अपना पक्ष रखा गया.

 

14:46 PM

Sambhal News: संभल हिंसा के तीन और आरोपी गिरफ्तार
संभल हिंसा मामले में तीन और गिरफ्तारी हुई है। अब तक 31 गिरफ्तारी हो चुकी हैं. आरोपियों के नाम , आमिर पठान, मोहमद अली और फैजान अब्बासी. इन तीनों ने 50 से जायदा आरोपियों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है.

 

14:38 PM

UP News Live: संभल हिंसा मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका
प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, संभल हिंसा मामले की जांच की मांग को लेकर दाखिल हुई जनहित याचिका, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस की अध्यक्षता में एसआईटी से जांच कराने की मांग, फायरिंग और बर्बरता में शामिल पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की भी मांग की गई है, सम्भल डीएम, एसपी, मुरादाबाद कमिश्नर के साथ संबंधित अधिकारियों की भूमिका की जांच की मांग, सर्वे से लेकर हिंसा की पूरी घटना की विस्तृत जांच सीबीआई से कराने की मांग, समाजसेवी आनंद प्रकाश तिवारी की तरफ से हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता इमरान उल्लाह और विनीत विक्रम ने दाखिल की है जनहित याचिका।

14:30 PM

Uttar Pradesh Live: एटा कलेक्ट्रेट कार्रवाई में 24 बाबू बर्खास्त
एटा: एटा कलेक्ट्रेट में बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें रिटायर बाबुओं की भर्ती में धांधली हुई थी. इसके बाद 24 बाबू बर्खास्त कर दिए गए हैं, जबकि 15 बाबू पहले ही रिटायर हो चुके हैं. बर्खास्त बाबुओं से रिकवरी के आदेश भी दिए गए हैं.

14:12 PM

Baghpat Live News: बागपत में आरएलडी नेता के पिता पर आरोप
बागपत में आरएलडी नेता कुलदीप उज्जवल के पिता पर गंभीर आरोप लगे हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने राइफल दिखाकर महिलाओं को धमकी दी. मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पर केस दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया गया है.

 

13:58 PM

UP Live News Updates: मुजफ्फरनगर में नाबालिग से गैंगरेप
मुजफ्फरनगर:
मुजफ्फरनगर में नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है. दो लोगों पर नाबालिग लड़की से जंगल में गैंगरेप करने का आरोप है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

13:55 PM

UP/UK Live: सहारनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सहारनपुर:
सहारनपुर पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी फर्जी रिलीज ऑर्डर लेकर थाने पहुंचे थे और ट्रक को छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

13:49 PM

UP Live News Updates: लखनऊ में सीएम योगी से मिले अनुजेश यादव
करहल:
करहल से बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश यादव ने सीएम योगी से मुलाकात की. अनुजेश ने हाल ही में तेज प्रताप यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा था, जहां उन्हें 89579 वोट मिले थे. इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है.

13:48 PM

UP Live News: संभल हिंसा मामले में हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल
संभल:
संभल हिंसा मामले की जांच की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है. याचिका में हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस की अध्यक्षता में एसआईटी से जांच कराने की मांग की गई है.

13:40 PM

UP Live News: देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया
देहरादून:
देहरादून में कांग्रेस पार्टी के एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. ये कार्यकर्ता केंद्रीय गृह मंत्री को काला झंडा दिखाने के लिए जा रहे थे. एनएसयूआई कार्यकर्ता छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर विरोध कर रहे थे.

13:34 PM
UP Live News Updates: बिजनौर में शिक्षक की संदिग्ध मौत
बिजनौर : बिजनौर के थाना नूरपुर के गांव धौलागढ़ में एक शिक्षक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. शिक्षक पवन का शव घर के बाथरूम में मिला, जिसमें सिर पर चोट के निशान थे. परिजन शादी समारोह में मुरादाबाद गए थे, जबकि शिक्षक घर में अकेला था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
 
13:15 PM

UP UK News LIVE: पुलिस ने हिरासत में लिये एनएसयूआई कार्यकर्ता
देहरादून में कांग्रेस पार्टी के एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत लिया है. वो केंद्रीय गृह मंत्री को काला झंडा दिखाने के लिए जा रहे थे. एनएसयूआई कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के बाहर ही विरोध कर रहे थे. कार्यकर्ता छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे थे. 

 

12:24 PM

UP UK News LIVE:  हमीरपुर में जीएसटी टीम को फैक्ट्रियों पर छापा
हमीरपुर में जीएसटी टीम ने सुमेरपुर की दो फैक्ट्रियों में छापा मारा.  लखनऊ की डीजीजीआई टीम ने रिमझिम इस्पात और जूही फैक्ट्री में छापा मारा है. दोनों फैक्ट्रियों के ताला बंद कर टीम अंदर जांच कर रही है. फैक्ट्रियों में बडे पैमाने पर कर चोरी की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि सुमेरपुर इलाके में कई फैक्ट्रियां चलती हैं.

 

12:08 PM

UP UK News LIVE: संभल हिंसा में मारे गए लोगों की मौत का खुलेगा राज
संभल हिंसा मामले में दंगाइयों द्वारा चलाई गई 41 राउंड गोलियां के 41 खाली कारतूस यूपी पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने स्पॉट से बरामद किये हैं. बरामद किए खाली कारतूस 12 बोर तमंचे के हैं,  21 खोखे 32 बोर तमंचे के और 11 खोखे 315 बोर तमंचे के 9 खोखे बरामद किया है.  इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचे भी बरामद किए है. उम्मीद की जा रही है अब इस जांच से ये मालूम हो सकेगा कि हिंसा में मारे में गए लोगों की मौत कैसे हुई थी. 

11:43 AM

UP UK News LIVE: बांदा पहुंचे सीएम योगी 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बांदा मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण किया. प्रतिमा अनावरण के बाद मुख्यमंत्री तत्काल महुवा गांव के लिए कार से रवाना हो गये. सीएम योगी महुवा गांव मे तेलंगाना के संगठन मंत्री चंद्रशेखर की माता जी के त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होंगे.  कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम हेलीकॉप्टर से चित्रकूट के लिए निकलेंगे. 

11:22 AM

UP News LIVE: बेखौफ दबंगों ने प्रधान पति को मारी गोली
रायबरेली में बेखौफ दबंगों ने घर में घुसकर प्रधान पति को गोली मारी है. गंभीर हालत में प्रधान पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला भदोखर थाना क्षेत्र के रंजीतपुर लोनारी गांव का है. जहां 34 वर्षीय दिनेश कुमार की पत्नी स्वाती कुमारी ग्राम प्रधान है. वर्तमान में दिनेश कुमार सुल्तानपुर में चकबंदी लेखपाल के पद पर तैनात है. बताया जा रहा है कि गांव में होलिका दहन के लिए सुरक्षित सरकारी जमीन पर गांव के ही कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है. जिसको लेकर प्रधान पति दिनेश कुमार ने कई बार डलमऊ तहसील से लेकर जिलाधिकारी तक शिकायत की लेकिन लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

11:17 AM

Sambhaal Violence News LIVE: चंदौसी में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा
संभल- कल जामा मस्जिद की सर्वेक्षण रिपोर्ट कोर्ट में पेश किए जाने को लेकर चन्दौसी में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर के चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर है. कोर्ट कमीशन मेंबर विष्णु शर्मा ने जी मीडिया की बताया कि सर्वे रिपोर्ट की समीक्षा की जा रही है, कल कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट पेश की जा सकती है. सघन जांच के बाद जिला न्यायालय परिसर में लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है.

11:13 AM

UP News LIVE:नगर निगम ऑफिस के क्या है हालात ?

11:08 AM

UP News LIVE:संभल की घटना पर भदोही में अलर्ट
संभल में हाल ही में हुई पत्थर बाजी की घटना के मद्देनजर भदोही जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्र धार्मिक स्थलों और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बढ़ा दी है. सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा की मदद से निगरानी की जा रही है. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश पर जिले के हॉटस्पॉट इलाकों में भारी पुलिस तैनात की गई.  

11:06 AM

Sambhaal Violence News LIVE: हिंसा के बाद संभल के हालात 
कारोबार पर हिंसा का असर 
मायूस बैठे सर्राफा कारोबारी 
4 दिन में 7 करोड़ का नुकसान 

11:04 AM

UP News LIVE: डिप्टी सीएम और विधानसभा अध्यक्ष का बांदा दौरा
बांदा -उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचेंगे बांदा, सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से मिलेंगे विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के साथ विकासशील एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे, महुआ गांव में पहुंचकर तेलंगाना संगठन मंत्री भाजपा की मां को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना पहुंचेंगे बांदा

10:56 AM

UP News LIVE: आईपीएस अधिकारी समेत 18 पुलिसकर्मियों पर FIR
गाजीपुर: आईपीएस अधिकारी समेत 18 पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुई एफआईआर, नंदगंज थाने में दर्ज हुई एफआईआर, चन्दौली जिले में 2022 में जनता से अवैध वसूली और शिकायतकर्ता कांस्टेबल के अपहरण की कोशिश के मामले में दर्ज हुई एफआईआर, चन्दौली जिले में तैनात कांस्टेबल अनिल सिंह के प्रार्थनापत्र पर दर्ज हुई एफआईआर, सीजेएम के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर, आईपीएस से लेकर कांस्टेबल स्तर तक के अधिकारियों पर दर्ज हुई एफआईआर

10:29 AM

Sambhaal Violence News LIVE: संभल हिंसा के बाद खुले स्कूल 
स्कूलों में सन्नाटा, घर से नहीं निकले छात्र 
सिर्फ शिक्षक आए नजर, अनहोनी की आशंका 

10:27 AM

UP News LIVE: हिंदू पदयात्रा में बाधा डालने की साजिश ! 

10:26 AM

UP News LIVE: झांसी के अस्पताल में अग्निकांड पर एक्शन

10:21 AM

UP News LIVE: घने कोहरे की वजह से हुआ हादसा
कुशीनगर में घने कोहरे की वजह से हादसा हो गया है. यहां तेज रफ्तार ट्रक और यात्रियों से भरी बस में भिड़ंत हो गई. हादसे में आधा दर्जन यात्री घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. ये हादसा हाटा कोतवाली क्षेत्र के NH28 सुकरौली की है.

10:15 AM

UP News LIVE: बदायूं में सड़क हादसा
बदायूं में सड़क हादसा हो गया है. यहां सुबह बिचपुरी गांव के नजदीक एमएफ हाईवे पर किसान धान बेचने ट्रैक्टर ट्रॉली से मंडी जा रहे थे. तभी सामने से आ रही कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.

09:45 AM

UP News LIVE: दरगाह पर बुलडोजर एक्शन

09:38 AM

UP News LIVE: ख्वाजा की दरगाह शिव मंदिर सर्वे की मांग 
हिंदू सेना की अजमेर कोर्ट में अर्जी 
1910 में प्रकाशित किताब का हवाला 
हिंदू पक्ष ने की ASI सर्वे की मांग 
दरगाह की मान्यता रद्द करने की मांग 
हिंदुओं के लिए पूजा का अधिकार मांगा 

09:22 AM

Sambhaal Violence News LIVE: संभल हिंसा से जुड़ी बड़ी खबर 
कल पेश हो सकती है सर्वे  रिपोर्ट 
कोर्ट कमिश्नर कल पेश कर सकते हैं रिपोर्ट 

 

09:04 AM

Sambhaal Violence News LIVE: संभल से बड़ी खबर
संभल हिंसा में 28वीं गिरफ़्तारी 
पुलिस ने आरोपी फरहत को गिरफ्तार किया 
फरहत पर हिंसा का वीडियो बनाने का आरोप 

 

08:57 AM

Lucknow News LIVE: बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान
भगवा ए हिंद की भरी हुंकार 
'1 करोड़ कट्टर हिंदू तैयार करेंगे'
'आर-पार के मूड में निलता हूं'

 

08:42 AM
Sambhaal Violence News LIVE: वाराणसी से बड़ी खबर 
'संभल हिंसा पर जितेंद्रानंद सरस्वती का बयान' 
'संभल हिंसा पर विपक्ष को नहीं बोलना चाहिए' 
'मुस्लमानों ने पुलिस पर किया पथराव' 
'संभल में अदालत को दी जा रही है चुनौती'
08:38 AM
UP Politics  News LIVE: सहारनपुर से बड़ी खबर 
संभल हिंसा पर कारी इसहाक गोरा का बयान 
'मस्जिदों में मंदिर ढूंढने की कर रहे कोशिश' 
'मुल्क के हालात को खराब करने की कोशिश' 
'जिसने गोली चलाई उसके खिलाफ हो कार्रवाई'
08:33 AM
UP News LIVE: चाइल्ड हेल्थ केयर स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल 
260 स्वास्थ्यकर्मियों का प्रदर्शन 
6 साल से नहीं बढ़ाया गया वेतन 
वेतन में बढ़ोतरी की मांग  
08:18 AM
UP News LIVE: आयकर विभाग ने एमआई बिल्डर्स का रेरा से मांगा ब्योरा 
एमआई बिल्डर के फ्लैट्स में कई नेताओं और ब्यूरोक्रेट्स की बेनामी संपत्ति होने का है आयकर विभाग को शक. एमआई बिल्डर्स के विरुद्ध पहले से चल रही जांच. जांच में एमआई बिल्डर्स के प्रोजेक्ट्स में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां आई सामने. लखनऊ और एनसीआर समेत 25 प्रोजेक्ट्स जांच के दायरे में आयकर विभाग फ्लैट्स होल्डर के असली मालिकों का पता लगाएगा.
08:18 AM
Lucknow News LIVE:लखनऊ राज्य सरकार ने आउटसोर्सिंग कर्मियों के हित में किया बड़ा फैसला आउटसोर्सिंग कर्मियों को अब मनमाने तरीके से नहीं निकाल पाएंगी एजेंसियां अब हर महीने तय तारीख पर देना होगा मानदेय किसी कर्मी को निकालने से पहले विभाग से लेनी होगी अनुमति कर्मियों को रखने के लिए नहीं लिया जाएगा अवैध रूप से पैसा आउटसोर्सिंग कर्मियों को सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से ही रखा जाएगा
08:12 AM

Sambhaal Violence News LIVE: संभल हिंसा पर EXCLUSIVE खुलासा 
100 चेहरे..हजारों मोहरे..रडार पर हर किरदार
संपत्ति को नुकसान..होगी पाई-पाई की वसूली 
हिंसा भारी..अब हिसाब की बारी ! 

08:07 AM

Lucknow News LIVE:यूपी की ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी बड़ी खबर 
15 DSP का तबादला किया गया
इंस्पेक्टर से DSP बने 6 अफसर शामिल 
DGP मुख्यालय से जारी हुए आदेश 

 

 

08:04 AM
Lucknow News LIVE: लखनऊ 1000 वर्ग फीट व इससे बड़े घरों में सोलर सिस्टम लगवाना होगा अनिवार्य 
सोलर सिस्टम लगाने का शपथ पत्र दिए बिना नहीं पास होगा घर का नक्शा 4 दिसंबर को होने वाली एलडीए की बोर्ड बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव. मकान बनाने के बाद अगर नहीं लगवाया सोलर सिस्टम तो घर हो जाएगा अवैध सोलर सिस्टम के लिए LDA में जमा करनी होगी जमानत राशि
08:02 AM

UP News LIVE: आयकर विभाग ने एमआई बिल्डर्स का रेरा से मांगा ब्योरा 
एमआई बिल्डर के फ्लैट्स में कई नेताओं और ब्यूरोक्रेट्स की बेनामी संपत्ति होने का है आयकर विभाग को शक. एमआई बिल्डर्स के विरुद्ध पहले से चल रही जांच. जांच में एमआई बिल्डर्स के प्रोजेक्ट्स में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां आई सामने. लखनऊ और एनसीआर समेत 25 प्रोजेक्ट्स जांच के दायरे में आयकर विभाग फ्लैट्स होल्डर के असली मालिकों का पता लगाएगा.

08:01 AM
UP Politics  News LIVE: लखनऊ आज से शुरू होंगे स्थानीय निकायों की रिक्त सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन. प्रदेश के कई जिलों में नगर पंचायत व नगर पालिका परिषद के रिक्त पदों पर होने हैं उपचुनाव जिसको लेकर 17 दिसंबर को मतदान और 19 दिसंबर को मतगणना होगी. इसके लिए आज से नामांकन दाखिल होंगे, 4 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी वहीं छह को पत्र वापस लिए जा सकेंगे
08:00 AM
UP News LIVE: मऊ। भगवान श्री राम की निकली भव्य बारात
अयोध्या से होते हुए नेपाल देश के जनक पुर जाएगी बारात
भगवान श्री राम की बारात का लोगो ने किया भव्य स्वागत
साधु संतों सहित भरी संख्या में रहे बराती शामिल
मंत्रों उच्चारण के साथ सैकडो साधु संतों की मौजूदगी में होगा विवाह
सनातन धर्म सबसे प्राचीन धर्म
संत राम चंद्र कांची माठी ने दिया बयान
07:59 AM
UP Uttarakhand LIVE update: मसूरी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे
07:44 AM
Sambhaal Violence News LIVE:अमेठी -संभल की घटना के बाद से अमेठी में भी अलर्ट  
अलर्ट के बाद प्रशाशन भी सड़कों पर कर रहा निगरानी
ड्रोन के साथ साथ सीसीटीवी से भी रखी जा रही निगाह
पुलिस फोर्स के साथ संवेदनशील जगहों और सड़को पर उतरा है प्रशाशन
अमेठी के लोगों से प्रशासन ने की अपील अपवाह न फैलाए
पूरे जिले में लागू की गई धारा 144 , और जगह जगह प्रशाशन भी लोगो को कर जागरूक
 
07:43 AM
Sambhaal Violence News LIVE: संभल -अगले 48 घंटे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी
शुक्रवार को जुम्मे की नमाज और चंदौसी कोर्ट में सुनवाई के कारण सम्भल जिला प्रशासन ने लिया फैसला. संभल : प्रशासन ने 24 तारीख को जामा मस्जिद के सर्वे के लिए मस्जिद इलाके में प्रवेश करते कोर्ट कमिश्नर और वकील विष्णु शंकर जैन का वीडियो जारी किया. 4,मिनट 35 सेकेंड के वीडियो में वकील विष्णु शंकर जैन और कोर्ट कमिश्नर पुलिस सुरक्षा के बीच इलाके से होते हुए मस्जिद में प्रवेश करते दिखाई दे रहे हैं. 24 तारीख को मस्जिद के सर्वे के लिए वकील विष्णु शंकर जैन के हिंदू संगठनों के जुलूस के साथ जय श्री राम के नारे लगाते हुए मस्जिद इलाके में प्रवेश करने के मुस्लिम पक्ष ने लगाए थे आरोप.
07:43 AM
UP News LIVE: मथुरा- श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 
मुस्लिम पक्ष की कई याचिकाए SC में सुनवाई के लिए लिस्ट हुई हैं जिसमे उन्होंने इलाहाबाद HC के कई फैसलों को चुनौती दी है. इसमें मुस्लिम पक्ष ने हिंदू पक्ष की ओर से दायर मुकदमे को सुनवाई लायक मानने के HC के आदेश को चुनौती दी है.साथ ही  विवादित जगह पर सर्वे की इजाज़त देने के  के साथ साथ निचली अदालत में लंबित सभी मुकदमों को हाई कोर्ट के अपने पास सुनवाई के लिए ट्रांसफर करने के आदेश को चुनौती दी है.
 
07:11 AM
Lucknow News LIVE: लखनऊ- यूपी कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जाएगा संभल
 कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में जाएगा प्रतिनिधि मंडल. 2 दिसंबर को सुबह 9 बजे लखनऊ से संभल के लिए रवाना होगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
07:11 AM
Lucknow News LIVE: लखनऊ- यूपी कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जाएगा संभल
 कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में जाएगा प्रतिनिधि मंडल. 2 दिसंबर को सुबह 9 बजे लखनऊ से संभल के लिए रवाना होगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
07:10 AM

Lucknow News LIVE: चित्रकूट दौरे पर सीएम योगी
चित्रकूट- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चित्रकूट में करेगे रात्रि प्रवास.
मुख्यमंत्री बाँदा के महुआ में तेलंगाना के संगठन मंत्री चंद्रशेखर जी के  आवास में उनकी दिवंगत माता जी को श्रद्धांजलि देने के बाद 1.30 पर पहुचेंगे चित्रकूट. 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक में होंगे शामिल.  
मुख्यमंत्री 6 बजे गंगा आरती में रामघाट में होंगे शामिल. रात्रि प्रवास के बाद 29 नवम्बर को मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए होंगे रवाना.

 

Trending news