UP Uttarakhand News Highlights : मांगें पूरी नहीं होने को लेकर किसान एक बार फिर ‘दिल्ली कूच’ कर रहे हैं. इसके चलते दिल्ली बॉर्डर से लेकर चिल्ला बॉर्डर तक जगह-जगह जाम लग रहा है. बैरिकेडिंग हटाकर किसान आगे बढ़ रहे हैं.
Trending Photos
UP Uttarakhand News Highlights : अपनी मांगें पूरी नहीं होने को लेकर किसान एक बार फिर ‘दिल्ली कूच’ कर रहे हैं. इसे देखते हुए कई जगहों पर ट्रैफिक एडवायजरी जारी की गई है. अब जगह-जगह जाम लगने लगा है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की नजर है. संभल हिंसा में 4 मृतकों के घर 2 दिसंबर को कांग्रेस का एक डेलिगेशन पहुंचने की कोशिश में है. कांग्रेस नेताओं और पुलिस के बीच लखनऊ कांग्रेस दफ्तर में पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई. कांग्रेस के डेलिगेशन में प्रदेश अध्यक्ष, विधायक एवं पूर्व मंत्री सहित कुल 20 लोग शामिल रहेंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को नोटिस दिया गया है.
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.
UP News Live: तीन पहिया लोडर गाडी टायर फटने से पलटी
झांसी: झांसी के गुरसराय थाना क्षेत्र के लोहिया पुल के पास तीन पहिया लोडर गाडी टायर फटने से पलटी गई. इस घटना में लोडर सवार तीन लोग घायल हो गये. दरअसल, ग्राम बसारी निवासी किसान तीन पहिया लोडर टैक्सी में मूंगफली भरकर बेचने के लिए गुरसराय मंडी जा रहे थे. जैसे ही लोडर गाडी लोहिया पुल के पास पहुंची तभी अचानक लोडर गाडी का आगे का टायर फट गया. जिससे गाडी असंतुलित होकर सड़क किनारे निकली खाई में जाकर पलट गई.
UP Live News: लखनऊ में बबीता सिंह का अस्पताल जायजा
लखनऊ: लखनऊ में बबीता सिंह ने झलकारी बाई अस्पताल का जायजा लिया. यह अस्पताल महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जाना जाता है. बबीता सिंह ने अस्पताल की सुविधाओं और सेवाओं का जायजा लिया और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया.
UP Live News Updates: आज़मगढ़ में रफ्तार का कहर, बोलेरो और कार की टक्कर
आज़मगढ़ : आज़मगढ़ में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें बोलेरो और कार की टक्कर हो गई. इस हादसे में बोलेरो में सवार चार बच्चे और चालक घायल हो गए. सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
UP Live News Updates: संभल में मंदिर-मस्जिद विवाद में गुरूद्वारे की एंट्री
संभल : संभल में मंदिर-मस्जिद विवाद में एक नया मोड़ आया है. गुरूद्वारे के प्रमुखों ने दावा किया है कि पवित्र सिख धर्म ग्रंथ दशम गुरु ग्रन्थ में हरिहर मंदिर का जिक्र है. यह मंदिर के अस्तित्व का सबूत है. गुरूद्वारे की इस एंट्री ने विवाद को एक नए दिशा में ले जा दिया है.
UP Live News Updates: कासगंज में हिस्ट्रीशीटर की मौत
कासगंज : कासगंज के कोतवाली सोरों क्षेत्र के गांव हसनपुर में एक हिस्ट्रीशीटर का शव खेत में पड़ा मिला. प्रमोद नामक हिस्ट्रीशीटर की मौत गोली लगने से बताई जा रही है. शव के पास से तमंचा और कारतूस मिले हैं. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
Noida Live News Updates: नोएडा में किसानों को आश्वासन, मांगे मुख्य सचिव तक पहुंचाई जाएंगी
नोएडा: नोएडा में किसान नेताओं को जिला प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि उनकी मांगे उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव तक पहुंचाई जाएंगी. इसके साथ ही, किसान नेता किसानों से अपील कर रहे हैं कि वे सड़क से हटकर दलित प्रेरणा स्थल पर चले जाएं, जिससे ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक सुचारू रूप से शुरू हो जाए.
UP Live News Updates: शराब से लदी पिकअप पलटी, लाखों की शराब बर्बाद
फतेहपुर : फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र में एक शराब से लदी पिकअप का टायर फट गया, जिससे वाहन पलट गई. इस हादसे में लाखों की शराब बर्बाद हो गई. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. शराब आबकारी गोदाम से ठेके पर जा रही थी.
Uttarpradesh News Live Updates: मुजफ्फरनगर में स्कूल वैन और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर
मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने स्कूल वैन में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे 5 स्कूली बच्चे घायल हो गए. तीन बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेरठ के हायर सेंटर रेफर किया गया है.
UP News Live Updates: ललितपुर में बस और ट्रक की दुर्घटना
ललितपुर: ललितपुर में आज सुबह हुई बस और ट्रक की दुर्घटना का लाइव CCTV वीडियो सामने आया है. यह दुर्घटना सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत NH 44 पर चन्देरा के पास हुई थी. इस दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे.
UP News Live: संभल मामले पर भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान
संभल: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने संभल मामले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग आग लगाते हैं और फिर पानी डालते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि न्यायालय के आदेश पर सर्वे करने गई टीम पर हमला किया गया था. यह हमला समाजवादी पार्टी के दो नेताओं के वर्चस्व की लड़ाई में हुआ था.
अभी दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप 4 के तहत लगी पाबंदियां लागू रहेंगी. ग्रेप 4के तहत लगी पाबंदियों में छूट दी जाए या नहीं. इस पर कोर्ट गुरुवार को फैसला लेगा. कोर्ट ने कहा कि गुरुवार के दिन हम AQI लेवल को देखेंगे कि क्या उसमे लगातार कमी आ रही है या नहीं! ग्रेप 4 में छूट देने के लिए कमीशन की ओर से दिए सुझाव पर सभी पक्षकारों की राय जानने के बाद कोर्ट उस दिन आदेश पास करेगा.
Etawah Live Updates: 9 अंतर्जनपदीय चोरों का गिरोह गिरफतार
जौनपुर के नेवढ़िया पुलिस को मिली बड़ी सफलता. 9 अंतर्जनपदीय चोरों का गिरोह को किया गिरफतार नेवढ़िया पुलिस ने मुठभेड़ में एक चोर के पैर में लगी गोली. चोरों ने 10 दिन पूर्व तरती बाजार में सर्राफा की दुकान में सेंध काटकर चोरी को दिया था अंजाम. चोरी किए गए 10 किलो ग्राम चांदी के जेवरात को पुलिस ने किया बरामद.
Etawah Live Updates: चर्चित पेसमेकर घोटाले में कार्रवाई
इटावा के बहुचर्चित पेस मेकर घोटाले का मुख्य आरोपी समीर सर्राफ बर्खास्त.
Bareilly Live Updates: बरेली की नामी यूनिवर्सिटी में एक माह के अंदर दूसरे छात्र ने की आत्महत्या
इनवर्टिस यूनिवर्सिटी होस्टल में एक माह के अंदर दूसरे छात्र ने की आत्महत्या. बीसीए प्रथम वर्ष की में निहारिका शर्मा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या. बीसीए की छात्रा ने इन्वर्टिज विश्वविद्यालय के नर्मदा हॉस्टल में की आत्महत्या. हॉस्टल के कमरे में मिला सुसाइट नोट पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी की घटना.
Hardoi News: सेल्समैन ने ठेक पर युवक को पीटा
हरदोई में देशी शराब के ठेके पर युवक के शराब पीते वक्त सेल्समैन पर शराब के छींटे गिरने से नाराज सेल्समैन ने युवक को पीटा,युवक के घर की महिलाओं और पुरुषों ने शराब के ठेके पर बोला दावा,सेल्समैन ने शराब ठेके को अंदर से बंद कर बचाई जान,लाठी डंडों से लैस महिलाओं और पुरुषों ने जमकर की तोड़फोड़,कोतवाली बिलग्राम इलाके में कस्बे के मोहल्ला मलकंठ में की घटना.
UP News Live: बीजेपी संगठनात्मक मंडल चुनाव की प्रक्रिया शुरू
लखनऊ प्रदेश में भाजपा के 1918 संगठनात्मक मंडलों में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गयी है. प्रदेश मुख्यालय में मंडलों व 98 संगठनात्मक जिलों के चुनाव को लेकर बैठक में चर्चा हो रही है. बैठक में जिलों के चुनाव को लेकर पर्यवेक्षकों की तैनाती की जाएगी. पार्टी ने 15 दिसंबर तक मंडलों के चुनाव कराने का लक्ष्य रखा है. 15 से 31 दिसंबर के बीच जिला अध्यक्षों के चुनाव कराए जाएंगे. इसके बाद जनवरी में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा.
Farmers Protest News LIVE: किसानों का दिल्ली कूच
आज दिल्ली कूच करेंगे आंदोलनकारी किसान
प्रशासन से बातचीत बेनतीजा
जगह-जगह लगने लगा जाम
किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी#DelhiProtest #KisanAndolan #FarmersMarch @Kundan_Jamaiyar pic.twitter.com/bBfaugSB2O— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) December 2, 2024
Kisan Protest Live: किसानों के कूच को लेकर पुलिस के कड़े बंदोबस्त
किसानों के संसद और जंतर मंतर कूच को लेकर दिल्ली पुलिस ने किया कड़े बंदोबस्त. दिल्ली के कालिंदी कुंज में सुबह से ही भारी जाम देखने को मिला है हालांकि पुलिस ने यहां पर बैरिकेड और चेकिंग लगातार कर रही है एक्स्ट्रा फोर्स लगाई गई है जी मीडिया से बातचीत करते हुए साउदर्न रेंज के ज्वाइंट सीपी स्क जैन ने बताया कि हमने चिल्ला बॉर्डर दंड कालिंदी कुंज बदरपुर बॉर्डर पर एक्स्ट्रा फोर्सज को तैनात किया है अगर भीड़ इकट्ठी आती है ट्रैक्टर ट्रॉली पर या दूसरी गाड़ियों से तो अरेस्ट पार्टी भी तैनात है.
UP News Live: संभल जाने पर अड़ा कांग्रेस डेलीगेशन
संभल जाने के लिए कांग्रेस नेता अड़े हुए हैं. लखनऊ में कांग्रेस दफ्तर के बाहर कांग्रेस नेताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई.
Lucknow News Live: प्रदूषण को लेकर पहला केस दर्ज
लखनऊ- नगर निगम ने प्रदूषण को लेकर पहला केस दर्ज करवाया ,वायु प्रदूषण को लेकर इस साल का पहला मुकदमा दर्ज,. एमजीएफ कंपनी पर कूड़ा जलाने पर दर्ज,हुआ मुकदमा , निगम ने महानगर थाने में दर्ज करवाया मुकदमा , संगीत नाट्य एकेडमी को भी नोटिस भेजा गया.
UP News Live: दंबग ने ठेला चालक से की मारपीट
बरेली से जुड़ी खबर
दंबग ने ठेला चालक से की मारपीट
चाऊमीन-मोमोज के पैसे मांगने पर मारपीट#Bareilly #Fight #Fastfood @Kundan_Jamaiyar pic.twitter.com/vQNSRnTdCi— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) December 2, 2024
UP News Live: सीतापुर में गांवों की सीमा की पैमाइश के दौरान मारपीट
बीजेपी व्लॉक प्रमुख प्रतिनिधी से मारपीट
अपशब्द बोलने का आरोप
पुलिस ने किया बीच बचाव
Sambhal Violence Update LIVE: संभल हिंसा पर जांच जारी
संभल हिंसा पर जांच जारी
हफ्ते पहले हुई थी हिंसा#SambhalProtest #CongressLeader @Kundan_Jamaiyar pic.twitter.com/IREwqrNPKi— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) December 2, 2024
Sambhal Violence Update LIVE: आराधना मिश्रा को घर से नजरबंद किया
संभल जाने वाली थी आराधना मिश्रा
सरकार पर बोला हमला
UP News Live: आगरा में लापता नाबालिग का शव मिला
परिजनों को बलि के लिए हत्या की आशंका
मृतक के ललाट पर लाल तिलक का निशान
तीन दिन से लापता था 8 साल का नाबालिग
UP Politics News LIVE: संभल जाने पर अड़े अजय राय
संभल जाने पर अड़े अजय राय
कांग्रेस ऑफिस के बाहर फोर्स तैनात
संभल जाने से पहले मिला नोटिस#AjayRai #Congress #PoliticalUpdates #ProtestNews pic.twitter.com/4UZ7z1V8Uz— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) December 2, 2024
Farmers protest LIVE: जगह-जगह लगने लगा जाम
आज दिल्ली कूच करेंगे आंदोलनकारी किसान
प्रशासन से बातचीत बेनतीजा
जगह-जगह लगने लगा जाम
किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी#DelhiProtest #KisanAndolan #FarmersMarch @Kundan_Jamaiyar pic.twitter.com/bBfaugSB2O— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) December 2, 2024
Parliament Winter Session LIVE: संभल मामले पर लोकसभा में चर्चा की मांग
संभल हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसदों ने चर्चा के लिए लोकसभा में नोटिस दिया है.
UP News Live: बच्चों को हार्ट अटैक !
बच्चों को हार्ट अटैक !
नाबालिग को पड़ा दिल का दौरा
8 साल की बच्ची की हार्ट अटैक से मौत
देश में हर घंटे 3-4 लोगों की हार्ट अटैक से मौत #Aligarh #Heartattack @shukladeepali15 pic.twitter.com/BvavUBEKrM— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) December 2, 2024
UP Politics News LIVE: सीएम योगी ने दी जेपी नड्डा को जन्मदिन की बधाई
सीएम योगी ने दी जेपी नड्डा को बधाई#JPNadda #Congratulations #BJPPresident @JPNadda @CMOfficeUP pic.twitter.com/2FP8VvB7w7
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) December 2, 2024
UP UK News Live: गोली लगने से 8 साल की बच्ची की मौत
मेरठ में गोली लगने से आठ साल की बच्ची की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते आरोपी घर में घुसकर मृतक के भाई पर फायरिंग कर रहे थे, तभी आठ साल की बच्ची गोली की चपेट में आ गई. आनन-फानन में मासूम को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
UP UK News Live: मजिस्ट्रेट की गाड़ी बीच सड़क हुई खराब
मुजफ्फरनगर में बीच सड़क मजिस्ट्रेट की गाड़ी खराब हो गई. जिसके बाद पुलिसकर्मी खराब गाड़ी में धक्का लगाते दिखे. इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था पटरी से उतर गई और सड़क पर जाम लग गया. जिसके बाद जाम में फंसे बाइक सवारों के बीच मारपीट शुरू हो गई. मारपीट के दौरान एक बाइक सवार ने हेलमेट चला दिया. ये मामला खतौली कोतवाली के जानसठ फ्लाईओवर का है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
UP UK News Live: मामूली विवाद में बीच सड़क भिड़े दो युवक
हमीरपुर में मामूली विवाद में दो युवक बीच सड़क भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई और सरेराह दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूसे बरसाए. इतना ही नहीं एक युवक ने दूसरे युवक के मुंह में अपनी लात रखकर घसीटा. गनीमत रही कि कोई हादसे का शिकार नहीं हुआ. वरना किसी गाड़ी की चपेट में आ सकते थे. ये मामला सदर कोतवाली के रानी लक्ष्मीबाई तिराहे का है. दोनों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
UP UK News Live: बागेश्वर में कलयुगी बेटे की शर्मनाक करतूत
बागेश्वर से कलयुगी बेटे की शर्मनाक करतूत सामने आई है. यहां एक पिता ने अपने बेटे को पेंशन के रुपये नहीं दिए तो उसने बुजुर्ग को प्रताड़ित किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बेटा अपने पिता से बदसलूकी करता नजर आ रहा है. वह पुलिस के लिए भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करता दिख रहा है.
Farmers Protest News LIVE: आज किसानों का दिल्ली कूच !
नोएडा टू दिल्ली...जरा संभलकर !
यमुना प्राधिकरण पर प्रदर्शन
जगह-जगह लगने लगा जाम
Sambhal mosque row LIVE: संभल हिंसा का एक और वीडियो
मौलाना ने भड़काया..भीड़ को उकसाया
जांच टीम ने जुटाई जानकारियां
संभल हिंसा का एक और वीडियो
मौलाना ने भड़काया..भीड़ को उकसाया
जांच टीम ने जुटाई जानकारियां #Sambhal #Investigationteam @shukladeepali15 pic.twitter.com/tZGky8OpRI— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) December 2, 2024
farmers protest LIVE: क्या है किसानों की मांगें?
किसानों की मांग है कि उनको गौतमबुद्ध नगर में जमीन अधिग्रहण पर पूरे राज्य की तरह की दाम का 4 गुना मुआवजा दिया जाए. किसान कहते हैं कि पिछले 10 सालों में जो सर्किल रेट नहीं बढ़ा है उसे भी बढ़ाया जाए.इसके साथ ही, किसान विकसित भूखंड का 10 फीसदी दिए जाने की मांग कर रहे हैं.
Delhi-Noida farmers protest LIVE: पुलिस का रूट डायवर्जन
किसानों के कूच को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. सिरसा से परी चौक होकर सूरजपुर जाने वाले रास्तों पर भी यातायात रोका जाएगा. लोगों को सलाह दी गई है कि वे किसी दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करें. किसानों के प्रदर्शन के कारण दिल्ली और एनसीआर में यातायात प्रभावित होने की आशंका है.
farmers protest LIVE: पुलिस की तैयारी
कानून-व्यवस्था को देखते हुए पुलिस किसानों के गुटों को अलग-अलग रोकने की योजना बना सकती है. पुलिस ने भी सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर तैयारी की हुई है. कई थानों की पुलिस और पीएसी को लगाया जाएगा. चिल्ला, डीएनडी बॉर्डर और महामाया फ्लाईओवर के पास भी भारी संख्या में पुलिसबल लगाया जाएगा. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भी कई चेक प्वाइंट बनाए जाने हैं.
Delhi-Noida farmers protest LIVE: किसानों की महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली कूच तैयारी
जानकारी के अनुसार, किसान दिल्ली कूच से पहले महामाया फ्लाईओवर के पास दोपहर 12 बजे से जुटना शुरू होंगे. किसान मोर्चा के बैनर तले किसान नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना क्षेत्र के गांव से आएंगे. किसान बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्राली लेकर यहां पर पहुंचेंगे. फिर ये यहां से वह एक साथ दिल्ली की ओर कूच करेंगे. इस वजह से एक्सप्रेस-वे पर भी जाम रह सकता है. पुलिस की कोशिश किसानों को रोकने की रहेगी. ऐसे में एक्सप्रेस-वे, महामाया फ्लाईओवर के आस-पास और डीएनडी, चिल्ला बॉर्डर के रास्तों से आना-जाना मुश्किल होगा. पिछली बार भी किसान जब दिल्ली कूच के लिए जुटे थे तब यहां आस-पास की ट्रैफिक व्यवस्था कई घंटे तक बाधित रही.नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने किसानों के दिल्ली कूच को लेकर डायवर्जन प्लान तैयार किया है.
UP Uttarakhand News LIVE: किसानों की महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली कूच तैयारी
जानकारी के अनुसार, किसान दिल्ली कूच से पहले महामाया फ्लाईओवर के पास दोपहर 12 बजे से जुटना शुरू होंगे. किसान मोर्चा के बैनर तले किसान नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना क्षेत्र के गांव से आएंगे. किसान बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्राली लेकर यहां पर पहुंचेंगे. फिर ये यहां से वह एक साथ दिल्ली की ओर कूच करेंगे. इस वजह से एक्सप्रेस-वे पर भी जाम रह सकता है. पुलिस की कोशिश किसानों को रोकने की रहेगी. ऐसे में एक्सप्रेस-वे, महामाया फ्लाईओवर के आस-पास और डीएनडी, चिल्ला बॉर्डर के रास्तों से आना-जाना मुश्किल होगा. पिछली बार भी किसान जब दिल्ली कूच के लिए जुटे थे तब यहां आस-पास की ट्रैफिक व्यवस्था कई घंटे तक बाधित रही.नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने किसानों के दिल्ली कूच को लेकर डायवर्जन प्लान तैयार किया है.
नहीं मांगी गईं मांगें
किसान पहले ही यमुना प्राधिकरण कार्यालय के सामने चार दिनों तक धरने पर बैठे रहे, लेकिन उनकी मांगों को अनसुना कर दिया गया. अब किसान दिल्ली में संसद का घेराव करने की तैयारी कर रहे हैं. पुलिस, जिलाधिकारी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में किसानों की कई महत्वपूर्ण मांगें रखी गईं. हालांकि, अधिकारियों ने किसानों की मांगों को मानने से इनकार कर दिया, जिसके बाद किसानों का गुस्सा और बढ़ गया. किसान नेताओं ने कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो दिल्ली कूच करेंगे और उनका आंदोलन और तेज हो सकता है.
Farmers Protest News: अपनी मांगें पूरी नहीं होने को लेकर किसान एक बार फिर ‘दिल्ली कूच’ करने की तैयारी में हैं. किसानों ने एक बार फिर सड़कों पर उतरने की योजना बना ली है. नोएडा के आक्रोशित किसान भारी संख्या में सोमवार (2 दिसंबर) को दिल्ली की ओर कूच करेंगे. रविवार को यहां के किसानों और प्राधिकरण के बीच लगभग 3 घंटे तक बैठक चली. लेकिन बैठक का कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला, जिसके बाद किसानों अपनी मांगों को लेकर 2 दिसंबर को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया. इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य गोरखपुर जैसे चार गुना मुआवजे, भूमि अधिग्रहण कानून के लाभ और 10% विकसित भूखंड जैसी मांगों को लागू करवाना है.
UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बड़े स्तर प्रशासनिक फेरबदल किया है. प्रदेश सरकार ने देर रात 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जिनमें एडीजी, आईजी और डीआईजी स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं. सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती पर जाने के निर्देश दिए गए हैं. इस फेरबदल के तहत अपर पुलिस महानिदेशक के जीएसओ डॉ एन रविंद्र को भ्रष्टाचार निवारण संगठन में नई तैनाती दी गई है.
Farmers Protest News LIVE: संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है. सोमवार को हजारों किसान नोएडा के महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली के लिए कूच करेंगे. किसान दिल्ली में संसद का घेराव करने की तैयारी कर रहे हैं. इसे देखते हुए कई जगहों पर ट्रैफिक एडवायजरी जारी की गई है.
Delhi-Noida farmers protest LIVE: ग्रेटर नोएडा - किसानों और अधिकारियों के बीच वार्ता हुई विफल, नहीं बन पाई कोई भी सहमति. अब कल दिल्ली कूच करेंगे किसान, किसानों के साथ पुलिस कमिश्नर जिलाधिकारी और प्राधिकरण के सीईओ ने की थी वार्ता. किसानों ने 10 परसेंट प्लॉट और नए भूमि अधिग्रहण कानून का लाभ देने की रखी मांग, अधिकारियों द्वारा मांगा गया समय . किसानों ने समय देने से किया इनकार ,यमुना प्राधिकरण पर चल रहा है किसानों का धरना प्रदर्शन. कल यमुना प्राधिकरण से दिल्ली के लिए कूच करेंगे किसान।
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.