Lucknow News In Hindi: लखनऊ के इंदिरा नगर के चांदन गांव व हजरतगंज में होने वाले अवैध निर्माण को लेकर 16 अभियंताओं के विरुद्द कार्रवाई की संस्तुति की गई है. इस बारे में शासन को रिपोर्ट भी भेजी गई है.
Trending Photos
लखनऊ: लखनऊ के इंदिरा नगर के चांदन गांव और हजरतगंज में अवैध निर्माण और अतिक्रमण व जाम की ओर धकेलने वाले अभियंताओं के खिलाफ अब लखनऊ विकास प्राधिकरण पूरी तरह से सख्त रवैया अपनाने पर आतुर है. मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब द्वारा जारी किए गए निर्देश पर इंदिरा नगर के चांदन गांव के साथ ही हजरतगंज में अवैध निर्माण कराने वाले 16 इंजीनियर के खिलाफ एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कार्रवाई की संस्तुति की है और इस संबंध में शासन को रिपोर्ट भेजी है. इसके साथ ही बिल्डरों के साथ ही इंजीनियर के गठजोड़ पर एलडीए ने करारा प्रहार किया है.
एक्शन लेने का आदेश
सोमवार को संरक्षण में 25 बीघे में विकसित की जा रही पाम पैराडाइज टाइटल कालोनी पर बुलडोजर चलाया. एलडीए की टीम ने वहां बनाई गई सड़कों के साथ ही नालियों व बाउंड्रीवाल को गिरा दिया. एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने इस बारे में जानकारी दी है कि अमर अग्रवाल और उनके साथियों की ओर से चांदन में मानस सिटी कॉलोनी के करीब की भूमि खसरा संख्या-288 पर लगभग 25 बीघा क्षेत्रफल में प्लॉटिंग की गई और रो-हाउस भवन बनाए जा रहे हैं. इस पर विहित प्राधिकारी न्यायालय ने एक्शन लेने का आदेश जारी किया था.
सीलिंग करते हुए बिल्डर के विरुद्ध केस दर्ज
बिल्डरों और अभियंताओं के गठजोड़ पर करारी चोट करते हुए प्रवर्तन जोन-5 की टीम द्वारा सीलिंग करते हुए बिल्डर के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. विहित न्यायालय के आदेश के खिलाफ आयुक्त न्यायालय में बिल्डर ने अपील दाखिल की जिस पर आयुक्त न्यायालय ने अपील खारिज किया था और अवैध निर्माण पर रोक लगाने में नाकाम रहे अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दे दिया.
29 रो-हाउस भवनों का निर्माण धड़ल्ले से हो रहा था
आयुक्त के आदेश के क्रम में जब इस केस में जांच की गई तो कई बातें सामने आईं. जांच में जानकारी मिली कि एक जनवरी 2022 से लेकर 12 मई 2023 के बीच प्रवर्तन जोन-5 में तैनात अभियंताओं के काम के दौरान बिल्डर अमर अग्रवाल की ओर से 29 रो-हाउस भवनों का निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा था जोकि पाम पैराडाइज टाइटल कालोनी में करवाया गया. हद तो तब हो गई जब 26 रो-हाउस भवनों में परिवार भी बसाए गए.
अभियंतायों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने इस दौरान प्रवर्तन जोन-5 में तैनात अभियंतायों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की. शासन को इस संबंध में रिपोर्ट भी भेजी है. अभियंतायों के नाम है-
सहायक अभियंता वीरेंद्र प्रताप मिश्र (सेवानिवृत्त)
राहुल वर्मा, शीतल प्रसाद (सेवानिवृत्त)
अवर अभियंता रवि शंकर राय
ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव
आरके शर्मा, सुशील कुमार वर्मा
सत्यवीर सिंह व विपिन बिहारी राय
अनाधिकृत तरीके से निर्माण
आरोप है कि हजरतगंज क्षेत्र में भी ऐसे ही अभियंताओं के संरक्षण में अनाधिकृत तरीके से निर्माण कराया जा रहा है. अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने जानकारी दी है कि आरके अग्रवाल और बाकियों द्वारा पर अनाधिकृत तौर पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था.
हजरतगंज के गोखले मार्ग पर शालीमार मीडोज के सामने वाले भूखंड संख्या-2ए
अहाना वेंचर्स के विश्वास स्वरूप द्वारा गोखले विहार में भूखंड संख्या-27/11 तथा 27/10 2ए वे लेन
भुवनेश कुमार व अन्य द्वारा भूखंड संख्या- 27/12 2ए वे लेन पर
अभियंताओं ने कोई एक्शन नहीं लिया
ये निर्माण दो साल से किए जा रहे थे पर इस अवधि में प्रवर्तन जोन-6 में तैनात रहे अभियंताओं ने कोई एक्शन नहीं लिया. वहीं, प्रवर्तन जोन-6 में तैनात किए गए अवर अभियंताओं के खिलाफ भी कार्रवाई के संबंध में शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है.
ये अभियंता हैं-
संजय मिश्रा इम्तियाज अहमद
शिव कुंवर, भानु प्रकाश वर्मा
रवि प्रकाश, सुरेश कुमार
और राकेश कुमार
प्रथमेश कुमार, उपाध्यक्ष, एलडीए के मुताबिक अवैध निर्माण को रोकने में नाकाम 16 अभियंताओं के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति कर इस बारे में रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है.