Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान में किसके सर बंधेगा साफा, क्या महरानी के बाद अब है राजकुमारी का नबंर...
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1992624

Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान में किसके सर बंधेगा साफा, क्या महरानी के बाद अब है राजकुमारी का नबंर...

Rajasthan Election Result 2023: मतगणना में आए रुझानों के अनुसार राजस्थान में भाजपा ने लगभग सरकार बना ली है. लेकिन अब अटकलें मुख्यमंत्री के चेहरे पर है. दिया कुमारी भी विद्याधर नगर सीट से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद इस रेस में शामिल है.  

 

Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान में किसके सर बंधेगा साफा, क्या महरानी के बाद अब है राजकुमारी का नबंर...

Rajasthan Election Result 2023: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में चार राज्यों की मतगणना के रुझानों के अनुसार भाजपा ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में बहुमत हासिल कर लिया है. बात राजस्थान की करें तो भाजपा उम्मीदवार और राजसमंद से सांसद दीया कुमारी ने रविवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव में विद्याधर नगर सीट पर 71,368 वोटो के अंतर से जीत हासिल की है. दीया कुमारी ने कांग्रेस उम्मीदवार सीताराम अग्रवाल को हराया और 1,58,516 वोट हासिल किए है. 

दीया कुमारी की पृष्ठभूमि करीब-करीब वसुंधरा राजे जैसी ही रही है, साथ ही उनका राजे जैसा करिश्मा भी है. दीया कुमारी जयपुर राजघराने की राजकुमारी है. आपको बता दें यह दूसरी बार है जब दीया कुमारी विधानसभा चुनाव में विजयी हुई हैं. वह पहली बार 2013 में सवाई माधोपुर से विधायक बनीं. वर्ष 2019 के संसदीय चुनाव में राजसमंद के मतदाताओं ने उन्हें लोकसभा में भेजा था. दीया कुमारी जयपुर के पूर्व राजघराने के सवाई भवानी सिंह की बेटी हैं. 

सवाई भवानी सिंह और रानी पद्मिनी देवी की इकलौती संतान दिया कुमारी को अब राजस्थान की जानता अपने मुख्यमंत्री के रुप में देखना चाहते है. दिया कुमारी के दादा जी मान सिंह मुगल बादशाह अकबर के नवरत्नों में भी शामिल थे. राजा मानसिंह द्वितीय को जयपुर रियासत का आखिरी महाराज माना जाता है.   

दिया कुमारी साल 2013 में भाजपा की टिकट पर सवाई माधोपुर से विधानसभा चुनाव लड़ा और विधायक बनी. यहीं से उनका राजनैतिक सफर शुरु हुआ था. साल 2019 में वो राजसमंद से सांसद बनीं. इस बार भी उन्होंने विद्याधर नगर सीट से विधानसभा चुनाव जीता. अब अटकले ये है कि मुख्यमंत्री कौन बनेंगा. 

यह भी पढ़े- Rajasthan Election Results 2023: इन कारणों के चलते हार गई कांग्रेस, गहलोत और पायलट नहीं जमा पाए पंजा

 

Trending news